पटनाएनआइआइएफटी ने सत्र 2015-16 में एडमिशन प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए तिथि घोषित कर दी है. इसकी जानकारी मंगलवार को होटल सम्राट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के निदेशक केएस बरार ने दिया. उन्होंने कहा कि 09 फरवरी से छात्र ऑनलाइन ६६६.ल्ल्र्रा३्रल्ल्रिं.ूङ्मे पर आवेदन कर सकते है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई रखी गयी है. वही प्रवेश परीक्षा की तिथि चार जून निर्धारित की गयी है. इसका परिणाम की घोषणा जून 2015 के दूसरे सप्ताह में किया जायेगा. 29 व 30 जून को सीचुएशन टेस्ट व काउंसलिंग रीस्पेक्टीवली का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग, टेस्टटाइल डिजाइन समेत ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के और भी कोर्सेस करायी जाती है. मौके पर रजिस्ट्रार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एनआइआइएफटी ने 12वीं के बाद बहुत सारे ग्रेजुएशन कोर्स कॉलेज में कराये जाते हैं. मौके पर लाइब्रेरियन सतनाम सिंह, किरण सिंह भी मौजूद थे. सम्मानित किये गये स्टूडेंट्स एनआइआइएफटी ने कार्यक्रम में वैसे बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो कुछ दिनों पहले ‘पहल’ द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता अभियान में बेहतर प्रदर्शन किया था. एनआइआइएफटी मोहाली द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें अलग-अलग स्कूल के करीब 95 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इसमें सफल स्टूडेंट्स को कॉलेज के निदेशक ने नगद राशि देकर मनोबल बढ़ाया.
BREAKING NEWS
एनआइआइएफटी ने एडमिशन प्रक्रिया कि तिथि की घोषित
पटनाएनआइआइएफटी ने सत्र 2015-16 में एडमिशन प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए तिथि घोषित कर दी है. इसकी जानकारी मंगलवार को होटल सम्राट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के निदेशक केएस बरार ने दिया. उन्होंने कहा कि 09 फरवरी से छात्र ऑनलाइन ६६६.ल्ल्र्रा३्रल्ल्रिं.ूङ्मे पर आवेदन कर सकते है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement