24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरमैन अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम

– फायर स्टेशन के सामने दिन के 11 से 1 बजे तक जाम रही सड़क संवाददाता, पटनादो महीने पहले नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद ज्वानिंग नहीं कराने से नाराज फायरमैन अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोदीपुर में फायर स्टेशन के सामने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान नारेबाजी की गयी और सड़क को दिन के 11 […]

– फायर स्टेशन के सामने दिन के 11 से 1 बजे तक जाम रही सड़क संवाददाता, पटनादो महीने पहले नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद ज्वानिंग नहीं कराने से नाराज फायरमैन अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोदीपुर में फायर स्टेशन के सामने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान नारेबाजी की गयी और सड़क को दिन के 11 से 1 बजे तक बंद कर दिया गया. अभ्यर्थी तत्काल नियुक्ति कराने की मांग कर रहे थे. सूचना पर गांधी मैदान की पुलिस वहां पहुंची और वार्ता के बाद सड़क खाली कराया. विदित हो कि फरवरी, 2012 में फायरमैन की नियुक्ति के लिए रिक्तियां निकली थी. इसके लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गयी और 953 लोगों का चयन किया गया. चयन के बाद दो माह पूर्व सबको नियुक्ति पत्र बांट दिया गया. लेकिन, जब सर्टिफिकेट की जांच हुई, तो कई दस्तावेज में गड़बड़ी पायी गयी. इसी वजह से विभाग ने अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं कराया. इसके चलते वह लोग भी सफर रह रहे है, जिनके दस्तावेज सही हैं. इसी को लेकर फायरमैन रामानुज, अब्दुल खालिद, रामजी यादव, कविन्द्र, सुनील यादव, भोला यादव सहित करीब 100 की संख्या में लोग शामिल रहे. वहीं सड़क जाम किये जाने से सड़कों पर वाहनों की कतार लग गयी. एक साथ एक जाम हुई सड़क : ज्वानिंग की मांग को लेकर जिस समय लोदीपुर में सड़क जाम किया गया था उसी समय लूट की घटना के विरोध में दुजरा मेन रोड को भी जाम किया गया था. आपस में कनेक्ट होनेवाले यह दोनों मार्ग एक साथ जाम हो जाने से पुलिस के पसीने छूट गये. गोलघर से लेकर राजपुर पुल व पुलिस लाइन जानेवाली रोड पर वाहनों की कतार लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें