संवाददाता, पटनाकेंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्र्रताप रुडी ने कहा कि नीतीश कुमार की सत्तालोलुपता ने पराकाष्ठा को पार कर दिया. महादलितों को ठगने के लिए उन्होंने महादलित आयोग का गठन किया था. आज सत्ता के लोभ में महादलित मुख्यमंत्री को असंवैधानिक तरीके से बेदखल कर रहे हैं. बिहार में अराजक स्थिति के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराते हुए रूडी ने उनसे छह सवालों का जवाब मांगा है. रूडी ने पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि मांझी को सीएम बनाने में क्या उनकी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं थी. यदि थी तो आज सीएम पद के लिए अयोग्य कैसे ठहरा रहे हैं. मांझी ने सीएम बनने के बाद बहुमत विधानसभा में साबित किया था. ऐसी संवैधानिक सरकार को असंवैधानिक तरीके से हटाना कहां तक उचित है. जब मांझी ने इस्तीफा दिया नहीं और राज्यपाल ने बरखास्त किया नहीं, तो नीतीश जी यह बतायेंगे कि किन परिस्थिति में मांझी अभी मुख्यमंत्री नहीं है. कोई व्यक्ति सीएम जैसे संवैधानिक पद के लायक है या नहीं, यह विधानसभा में तय होता है या पटना और दिल्ली की सड़कों पर? जब किसी पार्टी से विधायक या सांसद का निष्कासन होता है, तो उसकी वैधता समाप्त नहीं होती है, बल्कि वह उस पार्टी में असंबद्ध विधायक की हैसियत से रहता है. यदि असंबद्ध विधायकों को मंत्री या मुख्यमंत्री बनने का संवैधानिक अधिकार है, तो वे महादलित मुख्यमंत्री को किस परिस्थिति में असंवैधानिक करार दे रहे हैं. नीतीश व लालू सत्ता लोभ में संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रख सीएम को असंवैधानिक तरीके से हटाने के लिए क्यों उतारू है. रूडी ने कहा कि यह जदयू का आंतरिक मामला है. राज्यपाल सभी परिस्थितियों का वैधानिक संज्ञान लेते हुए विवेकपूर्ण कार्रवाई करेंगे.
नीतीश ने सत्तालोलुपता की पराकाष्ठा को किया पार : रूडी-सं
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्र्रताप रुडी ने कहा कि नीतीश कुमार की सत्तालोलुपता ने पराकाष्ठा को पार कर दिया. महादलितों को ठगने के लिए उन्होंने महादलित आयोग का गठन किया था. आज सत्ता के लोभ में महादलित मुख्यमंत्री को असंवैधानिक तरीके से बेदखल कर रहे हैं. बिहार में अराजक स्थिति के लिए नीतीश कुमार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement