राजद विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे दुर्गा व अंबिकासंवाददाता, पटनालालू प्रसाद के सरकारी आवास पर सुबह नौ बजे से ही राजद विधायक बैठक कर रहे थे. श्री प्रसाद दोपहर में दिल्ली से आये. उधर, नीतीश कुमार के आवास 7, सर्कुलर रोड से श्याम रजक संदेश लेकर पहुंचे कि अब राजभवन मार्च करना है. इसके बाद राजद के सभी विधायक नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. वहां से जदयू, कांग्रेस व अन्य दलों के विधायकों के साथ सभी राजभवन के लिए मार्च कर गये. राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विधायक दल की बैठक लालू प्रसाद के सरकारी आवास पर बुलायी थी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे भी उपस्थित थे. बैठक में दो विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह व अंबिका प्रसाद सिंह अनुपस्थित रहे. पार्टी नेताओं ने बताया कि ये लोग पटना से बाहर रहने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके. इधर जीतन राम मांझी को समर्थन देने के मुद्दे पहले से ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी नाराजगी पार्टी फोरम पर रख दी. श्री सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. उन्होंने अंतिम व्यक्ति के लोगों को मुख्यधारा में लाया है. नीतीश कुमार ने महादलित परिवार के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया. लालू प्रसाद के समर्थन से सरकार चल रही थी. अब उनको हटाने का क्या औचित्य है. क्या मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किसी विधायक, आम जनता या पार्टी का सम्मान नहीं किया. जब नीतीश कुमार ने लोकसभा के जनादेश के बाद त्याग पत्र देते समय कहा था कि वह महादलित को सत्ता सौंप रहे हैं, तो आखिर अब कौन सी स्थिति आ गयी कि उसको हटाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
बोले राघवेंद्र, मांझी को हटाने का क्या औचित्य-सं
राजद विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे दुर्गा व अंबिकासंवाददाता, पटनालालू प्रसाद के सरकारी आवास पर सुबह नौ बजे से ही राजद विधायक बैठक कर रहे थे. श्री प्रसाद दोपहर में दिल्ली से आये. उधर, नीतीश कुमार के आवास 7, सर्कुलर रोड से श्याम रजक संदेश लेकर पहुंचे कि अब राजभवन मार्च करना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement