Advertisement
स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट
पटना: देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. ऐसे में बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों पर मेडिकल टीम की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सजर्नों को पत्र लिख कर सतर्क रहने को कहा है. पीएचसी के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से […]
पटना: देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. ऐसे में बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों पर मेडिकल टीम की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सजर्नों को पत्र लिख कर सतर्क रहने को कहा है. पीएचसी के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से आनेवाले लोगों या ऐसा कोई व्यक्ति जिसमें स्वाइन फ्लू का लक्षण दिखे, उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में रेफर कर सिविल सजर्न व स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें, ताकि मेडिकल कॉलेजों को भी अलर्ट कर उसे मरीज की जानकारी दी जा सके.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर स्वाइन फ्लू को लेकर चिकित्सकों की विशेष टीम रहेगी. इनका काम होगा कि यात्र के दौरान अगर कोई बीमार मरीज आये और उसमें ऐसा कोई भी लक्षण दिखे, तो उसे तुरंत अस्पताल भेज दे. इसके लिये चिकित्सकों को तुरंत सिविल सजर्न को जानकारी देकर एंबुलेंस मंगवाना होगा और उसे भेजना होगा. जहां मरीज का समुचित जांच हो सके.
स्वाइन फ्लू को लेकर मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल वार्ड बनाये गये हैं, जहां मरीजों के लिये पांच बेड भी रखे गये हैं. यहां जरूरत पड़ने पर वैसे मरीजों को लाया जायेगा, जिनमें फ्लू का लक्षण दिखेगा.
लक्षण
नाक का लगातार बहना, छींक, नाक जाम होना
मांसपेशियों में दर्द या अकड़न त्न सिर में भयानक दर्द
कफ और कोल्ड, लगातार खांसी
थकान महसूस करना
बुखार होना, दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढ़ना
गले में खराश होना व इसका लगातार बढ़ते रहना.
स्वास्थ्य विभाग से स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित पीएचसी स्तर तक चिकित्सकों को दिशात्ननिर्देश भेज दिया है. फिलहाल बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन अलर्ट जारी किया गया है, ताकि चिकित्सक सतर्क रहें.
डॉ केके मिश्र, सिविल सजर्न, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement