इससे आक्रोशित करीब दो दर्जन स्थानीय लोग रविवार को भिखना पहाड़ी मुख्य सड़क पर उतर गये. सड़क जाम कर दी. टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. करीब 45 मिनट प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ निगम के अधिकारी भी पहुंचे. इसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत होकर घर लौट गये.
अंचल कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि नाला जाम के कारण जलजमाव की समस्या बनी है. सोमवार की सुबह इसे ठीक कराया जायेगा.दूसरी ओर, कंकड़बाग अंचल के चिरैयाटांड़ स्थित गली नंबर तीन में भी महीने भर से जलजमाव की शिकायत बनी हुई है. लगातार शिकायत के बावजूद स्थायी निदान नहीं हो पा रहा. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आइवीआरएस पर अधिकारियों से शिकायत की, मगर नतीजा नहीं निकल सका है. गंदा पानी जमने से बीमारी फैलने तक की स्थिति बन गयी है.