28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुई ईद की खरीदारी

।। आलोक कुमार ।। पटना : ईद का शाब्दिक अर्थ होता है–खुशी. ईद की खरीदारी की खुशी भी ईद से कम नहीं होती. यकीन नहीं आता, तो बाजारों में एक बार घूम कर देखिए. हर सामान की खरीदारी पर लोगों के चेहरे खिल उठते हैं. 24 रोजे बीत चुके हैं. आनेवाला हर लमहा ईद की […]

।। आलोक कुमार ।।

पटना : ईद का शाब्दिक अर्थ होता हैखुशी. ईद की खरीदारी की खुशी भी ईद से कम नहीं होती. यकीन नहीं आता, तो बाजारों में एक बार घूम कर देखिए. हर सामान की खरीदारी पर लोगों के चेहरे खिल उठते हैं. 24 रोजे बीत चुके हैं. आनेवाला हर लमहा ईद की खुशियों के करीब ले जा रहा है. अब और चारपांच दिन. ईद के चांद का दीदार होने ही वाला है. ईद को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए खासी रौनक है.

शनिवार का दिन. दोपहर के दो बजे का समय. पीरबहोर थाने के सामनेवाली सड़क पर वाहनों की भीड़ से लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हैं. इसके बावजूद किसी के चेहरे पर शिकन नहीं है. बाजार में बुरकानशीं महिलाएं भी अपनीअपनी पसंद की चीजें खरीदने में मशगूल हैं. कुरतापाजामा, रेडिमेड कपड़े, तरहतरह के लच्छे, सेवइयां, ड्राइ फ्रूट्स, माउथ फ्रेशनर, इत्र, तरहतरह की टोपी कुरान पाक की आयतें लिखी हुई फ्रेम सब कुछ मिल रहा है. चप्पलजूते की दुकान पर भी भीड़ है. सबको जल्दी है इस बात की कि एकदो दिन और नहीं खरीद पाये, तो मनपसंद चीजें नहीं मिल पायेंगी.

* ज्यादा डिमांड सफेद कुरते की

रब्बानी कुरता नामक दुकान के हारून रशीद बताते हैं कि ज्यादा डिमांड सफेद सिंपल कुरते की है. लखनऊ से मंगाये गये मलमल कॉटन के कुरते ज्यादा बिक रहे हैं. चिकन कला के जावेद कहते हैं कि सफेद के अलावा फैंसी कुरता, शॉर्ट कुरता, चिकन कुरता, बोल बच्चन और शेरवानी की भी बिक्री है. वहीं लेडीज आइटम में चिकन सूट, चिकन साड़ी, अनारकली डिजाइन चिकन सूट ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं.

* आकर्षक पैक में ड्राइ फ्रूट्स

ईद को लेकर तरहतरह के आकर्षक पैकों में ड्राइ फ्रूट्स और माउथ फ्रेशनर के भी कई तरह के आइटम हैं. ड्राइ फ्रूट्स में काजू, किशमिश, छुहारा, नारियल, अखरोट का चूर्ण, बादाम, मीठा सौंफ, कटिंग मिश्री, हरा सौंफ के अलावा खजूर मिक्सड ड्राइ फूट्र्स आकर्षक पैकिंग में बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें