23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने 20 मंत्रियों का इस्तीफा किया स्वीकार

संवाददाता, पटना राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सलाह पर राज्य सरकार के 20 मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी. 20 मंत्रियों ने कैबिनेट से शनिवार की शाम इस्तीफा दिया था. श्रवण कुमार इन मंत्रियों का इस्तीफा लेकर राजभवन गये थे. […]

संवाददाता, पटना राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सलाह पर राज्य सरकार के 20 मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी. 20 मंत्रियों ने कैबिनेट से शनिवार की शाम इस्तीफा दिया था. श्रवण कुमार इन मंत्रियों का इस्तीफा लेकर राजभवन गये थे. राज्यपाल ने मंत्री विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, श्याम रजक, दामोदर रावत, मनोज कुमार सिंह, बैद्यनाथ सहनी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, नौशाद आलम, जावेद इकबाल अंसारी, रामधनी सिंह, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, बीमा भारती, रंजू गीता, विनोद प्रसाद यादव, जय कुमार सिंह, राम लखन राम रमण, रमई राम और दुलाल चंद गोस्वामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आज आयेंगे राज्यपाल, जदयू को 1.30 बजे का मिला समयराज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी सोमवार की सुबह स्पेशल विमान से पटना पहुंचेंगे. 12.30 बजे मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर अशोक कुमार सिंह को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के पत्र के आधार पर 1.30 बजे जदयू के नेताओं से मिलेंगे. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी राज्यपाल मिलने का समय दे सकते हैं. इधर,नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी दिल्ली से सोमवार की सुबह पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें