ब्रांडेड कपड़ों का शौकीन यह चोर किसी भी ताले को चंद मिनटों में अपने हाथों और एक खास डिवाइस के जरिये खोल देता है. सोमवार को पंजाब मेल में यात्रियों का बैग उड़ाते बबलू गुप्ता नाम (36) नाम के एक शातिर चोर को जीआरपी ने पकड़ा. उसके पास से एक बैग, दो मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद हुए. बैग में करीब पांच लाख रुपये के गहने, कपड़े और इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड मिला. बख्तियारपुर के रहनेवाले बबलू को जेल भेज दिया गया है. बबलू ने अपना गिरोह का नाम लेबर और मिस्त्री बताया है.
Advertisement
शिकंजे में शातिर: आठवीं तक पढ़ा बबलू बोलता है फर्राटेदार अंगरेजी, ट्रेन में चोरी कर रईसी की जिंदगी
पटना: शक्ल-सूरत से बड़े घराने का दिखनेवाला, घरवाले की नजर में शरीफ, मगर काम मर्डर और चोरी करना. ऐसा शातिर चोर पटना जीआरपी के हत्थे चढ़ा. अपनी उंगली में सोने की अंगूठी पहने, महंगी गाड़ी में बैठने का शौकीन यह चोर आठवीं पास है, लेकिन फर्राटेदार अंगरेजी भी बोलता है. ब्रांडेड कपड़ों का शौकीन यह […]
पटना: शक्ल-सूरत से बड़े घराने का दिखनेवाला, घरवाले की नजर में शरीफ, मगर काम मर्डर और चोरी करना. ऐसा शातिर चोर पटना जीआरपी के हत्थे चढ़ा. अपनी उंगली में सोने की अंगूठी पहने, महंगी गाड़ी में बैठने का शौकीन यह चोर आठवीं पास है, लेकिन फर्राटेदार अंगरेजी भी बोलता है.
कई बार जा चुका है जेल : रेल पुलिस को दिये बयान में बबलू ने बताया कि वह मर्डर के केस में कई दफा जेल भी जा चुका है. मामला बख्तियारपुर थाने में चल रहा है. बातचीत में उसने स्वीकार किया 20 साल पहले जमीन विवाद में उसने अपने चाचा सतीश कुमार का मर्डर किया था. इसमें जेल भी गया था.
जेल से छूटने के बाद उसने शादी की और फिर ट्रेन में चोरी शुरू कर दी. लेबर मिस्त्री गिरोह के बारे में उसने बताया कि इस गिरोह में 13 लोग शामिल हैं. जो ट्रेन से माल उठाते थे उसे मिस्त्री और प्लेटफॉर्म से बाहर पार कर देते थे उसे लेबर कहा जाता था.
कारनामे सुन हैरान रह गयी पुलिस
जीआरपी थाने में जब रेल एसपी पीएन मिश्र ने उससे बात की, तो वह भी हैरान रह गये. उसके पास दो फोर व्हीलर गाड़ियां हैं. मसाले का व्यापार और जमीन खरीदने बेचने का धंधा कर रहा था. बातचीत में उसने कहा कि नयी पिकअप गाड़ी की किस्त भरने के लिए वह ट्रेन में चोरी कर रहा था. चोरी के पैसे से वह पांच महीने की किस्त दे चुका है. पुलिस से बचने के लिए कार पर कई अदालतों के बार एसोसिएशन के स्टिकर लगा रखे थे. कई बार पुलिस चेकिंग में खुद को वकील बता कर बच निकलने में कामयाब भी हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement