22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में पूजी जाती रही हैं नारियां : मुख्य न्यायाधीश

फुलवारीशरीफ: पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरिसम्हा रेड्डी ने कहा है कि भारत विश्व का पहला देश है जहां नारियां पूजी जाती हैं. उन्होंने कहा की मां सरस्वती की पूजा विद्या , मां दुर्गा की पूजा शक्ति व धनवंतरी के रूप में देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश महावीर कैंसर […]

फुलवारीशरीफ: पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरिसम्हा रेड्डी ने कहा है कि भारत विश्व का पहला देश है जहां नारियां पूजी जाती हैं. उन्होंने कहा की मां सरस्वती की पूजा विद्या , मां दुर्गा की पूजा शक्ति व धनवंतरी के रूप में देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश महावीर कैंसर संस्थान में जीवंत हिस्टेरोस्कोपी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे . उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जो अपने देश की धरती को मां कहता है.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान मां स्वरूपा नारियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनकी बेहतर चिकित्सा कि लिए अत्याधुनिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित कर रहा है .

इस कार्यशाला में पटना के सभी स्त्री रोग विशषज्ञों को आधुनिक सर्जरी के ज्ञान से आलोकित करने के लिए विश्व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ ओसामा शावकी को आमंत्रित किया गया है. डॉ ओसामा शावकी ने अपने मोटिवेशन व्याख्यान में लोगों को बताया कि कोई भी काम असंभव नहीं है. संभव और असंभव मस्तिष्क की स्थिति का परिणाम होता है. उन्होंने कहा की आप किसी काम के लिए ठान लेंगे कि मुङो यह काम करके दिखाना है, तो उस काम को आप सफलतापूर्वक मुकाम तक पहुंचायेंगे . डॉ ओसामा ने कहा कि सात वर्ष पूर्व वे पहली बार इंडिया आये थे और सर्वप्रथम मुंबई में अपना व्याख्यान दिया था.

उन्होंने हिंदी में व्याख्यान दिया ताकि अधिक- से- अधिक लोगों तक उनकी बात पहुंचे. आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा उदयकांत मिश्र ने महावीर कैंसर संस्थान के प्रयास और डॉ ओसामा को कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र का गांधी बताया . सफदरजंग अस्पताल ,नयी दिल्ली के कैंसर सर्जन डॉ चिंतामणी ने कहा कि वे इस बात से अविभूत हैं कि मंदिर की आय से ऐसा अस्पताल भी चलाया जा सकता है जहां अतिनिर्धन कैंसर रोगियों का इलाज होता है. महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष में एक करोड़ से अधिक राशि मरीजों की चिकित्सा पर खर्च की जाती है .

इस अवसर पर डॉ कुमकुम सिन्हा व न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा ने भी संबोधित किया.

आरंभ में संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने स्वागत भाषण किया. डॉ विनीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन महावीर कैंसर संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ विनीता त्रिवेदी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें