दो अपराधी गिरफ्तार, कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए बने थे परेशानी का सबब संवाददाता, पटनापटना, गया व नालंदा के कई थाना क्षेत्रों में बिजली केबल व टावर की बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह को पुलिस ने कादिरगंज थाना क्षेत्र में पकड़ लिया. यह गिरोह केबल व बैटरी की लगातार चोरी कर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना था. पकड़े गये अपराधियों में तरुण कुमार (हिलसा, नालंदा) व अशरफ (हिसारो गेट, मेरठ) शामिल हैं. गिरोह का सरगना तरुण है. इन लोगों के पास से एक टाटा सूमो, 17 बंडल एल्यूमीनियम वायर, 15 बंडल कॉपर वायर, मोबाइल टावर व अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है. बताया जाता है इन लोगों ने पूर्व में पुनपुन, फतुहा, दनियावां, नवादा, गया, नालंदा में कॉपर वायर, बिजली के कीमती उपकरण, मोबाइल टावर की बैटरी गायब कर दिया था. सूमो से देते थे घटना को अंजाम : यह गिरोह किसी भी इलाके में सूमो से जाते थे और वहां से कॉपर या एल्यूमीनियम वायर की चोरी करने के बाद उसे सूमो पर लाद कर फरार हो जाते थे. इसी बीच पटना पुलिस को जानकारी मिली है कि पटना पहाड़ी पर लाल रंग के सूमो में अपराधी सवार है और अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस को देखते ही ये लोग वहां से भागने लगे और पुलिस की टीम ने कादिरगंज थाना क्षेत्र में खदेड़ कर पकड़ लिया. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरोह में आठ-दस अपराधी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को वाहन चेकिंग व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. खास कर फतुहा पावर हाउस व बाढ़ एनटीपीसी इलाके की निगरानी विशेष रूप से करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
केबल व टावर की बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़-सं
दो अपराधी गिरफ्तार, कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए बने थे परेशानी का सबब संवाददाता, पटनापटना, गया व नालंदा के कई थाना क्षेत्रों में बिजली केबल व टावर की बैटरी चोरी करनेवाले गिरोह को पुलिस ने कादिरगंज थाना क्षेत्र में पकड़ लिया. यह गिरोह केबल व बैटरी की लगातार चोरी कर पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement