संवाददाता.पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शरद-नीतीश कैंप से आये सुलह के मसौदे को साफ ठुकरा दिया. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मांझी के साथ समझौते की कोशिश शनिवार की दोपहर तक रंग लाती दिखी. साढ़े 12 बजे तक नीतीश कुमार के आवास पर मांझी पहुंचे, तो नीतीश समर्थकों का चेहरा खिल उठा. लेकिन, जैसे ही दो बजने को हुए और मांझी 1, अणे मार्ग के लिए रवाना हुए, परिस्थितियां करवट लेती दिखीं. मांझी को मनाने का शरद-नीतीश का कोई भी तरीका काम नहीं आया. नीतीश के आवास पर बंद कमरे में शरद और खुद नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक टालने की मांझी से अनुरोध करते रहे. मांझी ने भी शरद से विधायक दल की बैठक टाल देने का पासा फेंका. घड़ी की सूई 1.45 पर पहुंची, तो नीतीश कुमार के आवास के बाहर मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी एकत्र होने लगे. माहौल कुछ बदलता दिखा, खबर आयी कि मांझी नहीं माननेवाले. कुछ ही पल बाद मांझी विचार करने का भरोसा दिलाते हुए 7, सर्कुलर रोड से मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए. लेकिन, ठीक दो बजे कैबिनेट की आपात बैठक आरंभ हुई, तो चौंकने की बारी शरद-नीतीश खेमे की थी. ढाई बजे के करीब खबर आयी कि कैबिनेट में विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव आया है. इसके पहले 12.30 बजे नीतीश कुमार के आवास पर मांझी पहुंचे, तो कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि मानों जदयू का संकट टल गया है. राजनीतिक हलकों में मांझी के सरेंडर की खबरें आने लगीं. 10 बजे के करीब शरद यादव भी नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. इस समय प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी वहां मौजूद थे. विधायकों की टोली भी घूम फिर कर 7 सर्कुलर रोड आती रही. विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह अंदर ही जमे थे.
BREAKING NEWS
सुलह का प्रस्ताव नहीं माने मांझी
संवाददाता.पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शरद-नीतीश कैंप से आये सुलह के मसौदे को साफ ठुकरा दिया. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मांझी के साथ समझौते की कोशिश शनिवार की दोपहर तक रंग लाती दिखी. साढ़े 12 बजे तक नीतीश कुमार के आवास पर मांझी पहुंचे, तो नीतीश समर्थकों का चेहरा खिल उठा. लेकिन, जैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement