Advertisement
जिला अस्पतालों से जुड़ेगा आइ बैंक
दानापुर व हाजीपुर में खुलेगा कलेक्शन सेंटर पटना : आइजीआइएमएस के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में खुले आइ बैंक को सभी जिला अस्पतालों से जोड़ा जायेगा. संस्थान प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है. पहले चरण में दानापुर, हाजीपुर व पटना सिटी में कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा. इन जगहों पर डोनर रजिस्ट्रेशन करा सकते […]
दानापुर व हाजीपुर में खुलेगा कलेक्शन सेंटर
पटना : आइजीआइएमएस के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में खुले आइ बैंक को सभी जिला अस्पतालों से जोड़ा जायेगा. संस्थान प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है. पहले चरण में दानापुर, हाजीपुर व पटना सिटी में कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा. इन जगहों पर डोनर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद अगर उनकी मृत्यु होती है, तो उनके परिजन सेंटर को खबर करेंगे. आधे घंटे के भीतर चिकित्सकों की टीम मृतक के घर पहुंच जायेगी.
कंपोनेंट सजर्री की होगी शुरुआत : आइ बैंक में आनेवाले एक कॉर्निया का फायदा कम-से-कम तीन नेत्रहीनों को मिले, इसको लेकर कंपोनेंट सजर्री की शुरुआत भी होगी. इसमें एक कॉर्निया को एडवांस सजर्री के माध्यम से तीन हिस्सों में बांटा जायेगा. यह अत्याधुनिक सजर्री बहुत जल्द आइ बैंक में भी आ जायेगी. इसको लेकर तेज गति से काम चल रहा है. एम्स के डॉक्टर बुलाये जायेंगे.
नेत्रदान की प्रक्रिया
जिनको नेत्रदान करना हो, वह डोनेशन सेंटर में जाकर फॉर्म भरेंगे, जिसमें उस व्यक्ति के अलावा परिवार के दो सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे. डोनर की मौत अगर दूसरे स्थान पर होती है, तो वहां के सबसे करीब के आइ बैंक नेत्रदान कर सकते हैं.
अब तक नौ को मिली रोशनी
आइजीआइएमएस में नेत्रदान की प्रक्रिया पिछले साल 18 अक्तूबर को शुरू हुई थी. उसके बाद से डॉक्टरों सहित कई लोगों ने नेत्रदान की घोषणा की. अब तक नौ लोगों को दान में मिले नेत्र की रोशनी दी गयी है.
ऐसे लोग नहीं कर सकते नेत्रदान
नेत्र किसी कारण से इंफेक्टेड हो
न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित
एचआइवी, हेपेटाइटिस जैसे संक्रमित बीमारी से पीड़ित
आइ बैंक का दायरा बढ़ाया जायेगा और बहुत जल्द दानापुर, हाजीपुर व पटना सिटी तक इसकी सुविधा होगी. इसके लिए एक वैन भी लाया गया है, जो जानकारी मिलने के बाद तुरंत मृतक के घर पहुंच कर कॉर्निया को निकाल सके. इसके लिए पूरी टीम होगी, जिसमें अलग से एक समाजसेवी भी होंगे.
डॉ विभूति पी सिन्हा, एचओडी क्षेत्रीय नेत्र संस्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement