Advertisement
दाल मिल कर्मी से 15 लाख की लूट
बाढ़ में लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी में एक लुटेरे की मौत बाढ़ : स्थानीय सदर बाजार में अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम को तगादा कर लौट रहे दाल व्यवसायी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और लाखों रुपयों से भरे को बैग लूट लिया. बताया जाता है […]
बाढ़ में लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी में एक लुटेरे की मौत
बाढ़ : स्थानीय सदर बाजार में अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम को तगादा कर लौट रहे दाल व्यवसायी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और लाखों रुपयों से भरे को बैग लूट लिया. बताया जाता है कि बैग में 15 लाख रुपये थे. कर्मचारी की लुटेरों के साथ जम कर उठापटक हुई .
इससे आक्रोशित होकर बदमाशों ने कर्मचारी पर निशाना साध कर गोली चलायी , जो लुटेरों के ही साथी को लग गयी. इस घटना में जख्मी अज्ञात बदमाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के कारण घंटों सदर बाजार अफरा-तफरी मची रही . सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास की क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. मृत अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
वह क्रीम कलर का पैंट व काला जैकेट पहने हुए है. जानकारी के अनुसार गोला रोड के दाल व्यवसायी संजय कुमार का कर्मचारी राजेश कुमार रोज की तरह तगादा करने के बाद वसूले गये करीब 15 लाख रुपये लेकर पैदल लौट रहा था. इसी दौरान वलीपुर स्थित दाल व्यवसायी के आवास पहुंचने से पूर्व गली में ही अंधेरे में घात लगाये करीब आधा दर्जन लुटेरे उसका इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही राजेश वहां पहुंचा लुटेर पिस्तौल के बल पर उससे रुपये छीनने लगे. राजेश के विरोध करने पर लुटेरों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने राजेश को जान मारने की नीयत से गोली चलायी, पर गोली लुटेरों के ही एक साथी के गरदन में लग गयी.
इससे उसकी तुरंत मौत हो गयी. इसके बाद लुटेरे भाग निकले . करीब 30 वर्षीय मृतक लुटेरे की जेब से दो गोलियां बरामद की गयी हैं. जख्मी कर्मचारी राजेश को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement