पटना: बिहार विधानमंडल का गत 26 जुलाई से शुरु हुआ छह दिवसीय मानसून सत्र आज समाप्त हो गया. बिहार विधानमंडल के इस छोटे सत्र के दौरान दोनों सदनों में सारण मध्याहन भोजन मौत मामले, सूखा, बोधगया सिलसिलेवार बम धमाका, बगहा गोलीकांड घटनाओं पर कार्यस्थगन प्रस्ताव और बहस के साथ कई विधेयकों और वित्तीय कार्यों का निष्पादन किया गया.
इस सत्र में राज्यपाल से अनुमत कुल 9 विधेयकों को सदन के पटल पर रखे जाने के साथ सत्र के दौरान वित्त विभाग के वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी तथा 31 मार्च 2013 को समाप्त हुए वर्ष की कैग रिपोर्ट पेश की गयी.
जदयू के नाता तोड लिए जाने के बाद पिछले सात वर्षो में पहली बार इस सत्र के दौरान भाजपा सदस्य विपक्ष की सीट पर बैठे तथा सदन के बाहर विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाले और आवाज बुलंद करते दिखे.