22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी टीम गयी छपरा,सीवान, गोपालगंज व इलाहाबाद,सं

– छपरा विश्वविद्यालय में परीक्षा कॉपी की सप्लाई में गड़बड़ी का मामलासंवाददाता,पटनाजय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (जेपी विवि) में परीक्षा कॉपी की आपूर्ति में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए निगरानी की चार विशेष टीम छपरा, सीवान, गोपालगंज व इलाहाबाद रवाना हुई. टीम जेपी विवि जा कर परीक्षा कॉपियों के स्टॉक का मिलान करेगी. यह भी […]

– छपरा विश्वविद्यालय में परीक्षा कॉपी की सप्लाई में गड़बड़ी का मामलासंवाददाता,पटनाजय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (जेपी विवि) में परीक्षा कॉपी की आपूर्ति में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए निगरानी की चार विशेष टीम छपरा, सीवान, गोपालगंज व इलाहाबाद रवाना हुई. टीम जेपी विवि जा कर परीक्षा कॉपियों के स्टॉक का मिलान करेगी. यह भी देखेगी कि जरूरत के मुताबिक कितनी कॉपियां हैं. अतिरिक्त खरीदी गयीं कॉपियां क्या जरूरी थीं? टीम इन जगहों के कुछ कॉलेजों में भी जायेगी. इलाहाबाद गयी टीम कॉपी सप्लायर कंपनी ‘सीपीयूएल’ से से पूछताछ करेगी. कंपनी को कुलपति की अध्यक्षता में गठित परचेजिंग कमेटी ने अवैध तरीके से कॉपी सप्लाई का ठेका दिया था जबकि इन कॉपियों की कोई जरूरत नहीं थी. इस हेरफेर में सरकार के 1.44 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया था. इस मामले में निगरानी विभाग ने कुलपति,वित्तीय परामर्शी प्यारे मोहन व सप्लायर समेत कमेटी के तीन सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है. इधर,निगरानी ने मगध विश्वविद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति घोटाले मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. अरुण कुमार समेत 14 प्राचार्यों पर एफआइआर दर्ज की है. इन मामलों की फिलहाल जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें