निफ्ट के साथ अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसिपेटनिफ्ट पटना सेंटर का इनहाउस इवेंट है ‘स्पेक्ट्रम’लाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर में आयोजित होने वाले इवेंट ‘स्पेक्ट्रम’ में स्टूडेंट्स अपनी दूसरी प्रतिभाओं को बखूबी दिखायेंगे. इसका आयोजन 27 फरवरी से तीन दिनों के लिए किया जायेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए निफ्ट पटना सेंटर की फैकल्टी श्वेता रंजन शर्मा ने बताया कि 25 तारीख से इंटर कॉलेज इवेंट्स शुरू हो जायेंगे. इसे कुछ अलग तरीके से किया जायेगा. इसके लिए ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को भी बुलाया जायेगा.आयोजित होंगे कई इवेंट्स’स्पेक्ट्रम’ में 30 से भी ज्यादा इवेंट्स का आयोजन होगा. जिसमें निफ्ट पटना सेंटर के साथ सिटी के दूसरे टेक्निकल संस्थानों के स्टूडेंट्स भी पार्टिसिपेट कर सकेंगे. श्वेता रंजन शर्मा ने बताया कि इसमें डिबेट, क्विज, कल्चरल, डांसिंग, सिंगिंग, फेस पेंटिंग, मेक ओवर और कराओके के साथ कई दूसरे इवेंट्स का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से ही इंटर कॉलेज इवेंट्स का आगाज हो जायेगा लेकिन उद्घाटन 27 फरवरी को होगा. इस दौरान कुछ इवेंट्स ऑनलाइन भी आयोजित होंगे. जिसमें फोटोग्राफी जैसे सेगमेंट होंगे. इसके लिए इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक इ-मेल आइडी बनायी जायेगी. जिसके द्वारा वह अपनी रचनाओं को सब्मिट कर सकेंगे. इवेंट का मुख्य आकर्षण ‘फैशन शो’ होगा जिसका आयोजन एक मार्च को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को बुलाने का मकसद यह है कि निफ्ट सेंटर इस बात का संदेश देता है कि वह समाज के प्रति जुड़ कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है.
BREAKING NEWS
‘स्पेक्ट्रम’ में दम दिखायेंगे निफ्टियंस
निफ्ट के साथ अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसिपेटनिफ्ट पटना सेंटर का इनहाउस इवेंट है ‘स्पेक्ट्रम’लाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर में आयोजित होने वाले इवेंट ‘स्पेक्ट्रम’ में स्टूडेंट्स अपनी दूसरी प्रतिभाओं को बखूबी दिखायेंगे. इसका आयोजन 27 फरवरी से तीन दिनों के लिए किया जायेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए निफ्ट पटना सेंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement