पटना. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार को लेकर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच कहा कि मांझी ही नैया पार लगायेंगे. उन्होंने कहा कि मांझी मंत्रिमंडल में चार-पांच को छोड़ अधिकतर मंत्री मुख्यमंत्री के साथ हैं. सदन की बैठक आहूत कर दी गयी है, तो विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री ने 20 फरवरी को आयोजित की है. परिस्थिति के अनुसार धीरे-धीरे स्थिति साफ हो जायेगी. सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर चल रहा पूरा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार को काम करने का मौका देना चाहिए. इस घटना से जदयू कमजोर होगा. वह पूरी तरह से मुख्यमंत्री और उनके निर्णय के साथ हैं. केसी त्यागी का कुछ भी कहना उचित नहीं है. वह बहुत बातें कह रहे हैं, जो तथ्यों से परे हैं. मुख्यमंत्री को हटाने का व्यापक नुकसान होगा. नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास का काम पूरा नहीं होगा. उनको जब सीएम बनाया गया था, तो समय देना चाहिए.
मांझी लगाये नैया पार : नीतीश मिश्र
पटना. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार को लेकर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच कहा कि मांझी ही नैया पार लगायेंगे. उन्होंने कहा कि मांझी मंत्रिमंडल में चार-पांच को छोड़ अधिकतर मंत्री मुख्यमंत्री के साथ हैं. सदन की बैठक आहूत कर दी गयी है, तो विधायक दल की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement