22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मुख्यमंत्री बनने को बेचैन : मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा के चलते बिहार के बेशकीमती 20 माह कुशासन और अपराध की भेंट चढ़ चुके हैं. चंद महीनों में ही वह दोबारा मुख्यमंत्री बनने को बेचैन क्यों हो गये? वह अपने समर्थक मंत्रियों से मुख्यमंत्री को अस्थिर करनेवाले बयान क्यों दिलवा रहे हैं? अगर […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा के चलते बिहार के बेशकीमती 20 माह कुशासन और अपराध की भेंट चढ़ चुके हैं. चंद महीनों में ही वह दोबारा मुख्यमंत्री बनने को बेचैन क्यों हो गये? वह अपने समर्थक मंत्रियों से मुख्यमंत्री को अस्थिर करनेवाले बयान क्यों दिलवा रहे हैं? अगर लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय को अपने नेतृत्व के प्रति जनता के अविश्वास के रूप में उन्होंने लिया था, तब क्या आज उन्हें जनता का विश्वास हासिल हो गया है? अगर वे दोबारा सीएम बनना चाहते हैं, तो उन्हें नये जनादेश का इंतजार करना चाहिए. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार नैतिकता की बातें करते हैं, दूसरी ओर उनके इशारे पर मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

मंत्री श्रवण कुमार सीएम की सहमति के बिना ही विधायक दल की बैठक बुलाने की धमकी दे रहे हैं, वहीं दो मंत्री ललन सिंह और पीके शाही अफसरों का तबादला करने के मुख्यमंत्री के संवैधानिक अधिकार को चुनौती दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अगर महादलित को सम्मान देने के लिए जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनवाया था, तो सात माह में ही वही मांझी उन्हें पल-पल भारी क्यों लगने लगे? क्या प्रवक्ताओं से सीएम को अपमानित कराना नैतिकता है? आखिर किस सिद्धांत के तहत मुख्यमंत्री के विरोध में गोलबंद दर्जन भर मंत्री भोज की राजनीति में लिप्त हैं? पार्टी केवल मुख्यमंत्री को ही नसीहत क्यों दे रही है?

मांझी को हटाना नीतीश के बस की बात नहीं : उपेंद्र
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी को हटाना पूर्व सीएम नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ-साथ नेताओं का भी समर्थन छिन चुका है. लालू यादव के साथ जदयू के विलय की बात कह कर वह अपने नेताओं को भरमा सकते हैं,जनता को नहीं. वह पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह में भाग लेंगे.
धोखे से सीएम को हटाने की हो रही साजिश : ज्ञानू
जदयू के बागी नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि वह और उनके साथ के पार्टी विधायक मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि धोखे से एक महादलित मुख्यमंत्री को पद से हटाने की साजिश रची जा रही है. वह इस मामले को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गुजारिश कर रहे हैं. राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए. विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री को बुलाने का अधिकार है. लेकिन, उन्हें इस बात की कोई सूचना ही नहीं है. श्री ज्ञानू ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के आवास पर दिन भर बैठक चली, जिसमें नीतीश कुमार के समर्थक नेता शामिल हुए.विधायक दल की बैठक में मांझी समर्थकों को बोलने नहीं दिया जायेगा.
नीतीश-लालू की चाल की खुली पोल : नंदकिशोर
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की सियासी चाल की पोल खुल गयी है. ये लोग सबके सामने मांझी के सीएम बने रहने का बयान दे रहे हैं, लेकिन पीछे से उन्हें हटाने की साजिश रच रहे हैं. ये बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि एक मंत्री कह रहे हैं कि 15 फरवरी से पहले तक मुख्यमंत्री हटा दिये जायेंगे, जबकि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि वह बने रहेंगे. बिहार के साथ ऐसा मजाक करने का अधिकार सत्ता पक्ष को किसने दिया है? यह किसी पार्टी का अंदरुनी मामला नहीं, बल्कि सरकार के संचालन का है. यह बिहार की स्थिरता और विकास का मामला है. नंदकिशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने सियासी फायदे के लिए पहले महादलित को सीएम बनाया और जब देखा कि उन्हीं के बनाये सीएम अपने लिए वाहवाही बटोरने लगे, तब उनके लिए खाई खोदने लगे. उन्होंने यह नीति शायद लालू प्रसाद से सीखी है.
सीएम झुकें नहीं, हिम्मत दिखाएं : मंगल पांडेय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री झुके नहीं,हिम्मत दिखाएं. अपमान व स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करें. अगर उन्हें जदयू जबरन मुख्यमंत्री पद से हटाता है, तो विधानसभा भंग कर चुनाव की सिफारिश की जायेगी. चुनाव होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर काबिज रहें. उन्होंने कहा कि जदयू दो खेमों में बंट चुका है. नीतीश कुमार दुबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. त्यागपत्र देना और सत्ता संभालना उनकी आदत है. मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी को हटाये जाने के मामले पर भाजपा सतर्क है. पार्टी हर गतिविधि पर नजर रख रही है. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को तो विधानसभा भंग कर चुनाव कारने की सिफारिश करनी चाहिए. वह चुनाव होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहते. उन्होंने कहा कि जोड़-तोड़ कर जीतन राम मांझी की जगह कोई दूसरा मुख्यमंत्री बनेगा, तो उसे और फजीहत ङोलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी घटना पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें