Advertisement
लकी की मदद के लिए उठे हाथ, शिक्षा पदाधिकारी ने की अपील
पटना: राजापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मैनपुरा की आठवीं कक्षा का छात्र लकी राज की प्रभात खबर में खबर छपने के बाद उसके इलाज के लिए मदद करनेवाले लोग सामने आये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने लकी की मदद करने की बात कही. वहीं, बाल भवन-किलकारी द्वारा उसके इलाज के लिए हर संभव […]
पटना: राजापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मैनपुरा की आठवीं कक्षा का छात्र लकी राज की प्रभात खबर में खबर छपने के बाद उसके इलाज के लिए मदद करनेवाले लोग सामने आये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने लकी की मदद करने की बात कही. वहीं, बाल भवन-किलकारी द्वारा उसके इलाज के लिए हर संभव मदद करने की बात की जा रही है.
शिक्षकों ने भी जमा किये पैसे
गुरुवार को स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार लकी के घर उससे मिलने पहुंचे. उन्होंने लकी की स्थिति का जायजा लिया. लकी की स्थिति को देखते हुए शिक्षकों द्वारा पैसे देने की बात कही. उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा आठ हजार रुपये जमा किये गये हैं. यह लकी के पिता को दिया जा रहा है. वहीं वन से पांच के बच्चों द्वारा पैसे जमा किये जा रहे हैं. इससे लकी की दवाइयों का इंतजाम किया जा रहा है.
जांच रिपोर्ट के बाद इलाज
लकी के पिता सुशील चंद्र ने बताया कि फुलवारी शरीफ कैंसर संस्थान में इलाज कराया जा रहा है. अभी लकी की पूरी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.
आइएचसी नामक जांच रिपोर्ट के अनुसार उसका ट्रीटमेंट किया जायेगा. अभी लकी को पूर्व की दवाइयां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि करीब 72 हजार रुपये इलाज व जांच में लग चुके हैं. ऐसे में काम भी छूट चुका है.
कार्यालय स्तर से भी मदद
जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि बच्चे के इलाज के लिए कार्यालय स्तर से सहयोग किया जायेगा. उसके पिता से मिले पैसे बच्चे के अकाउंट में जमा किये जायेंगे. उन्होंने स्कूल जा कर बच्चे की मदद करने की बात कही.
इस संबंध में किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से बात कर रही है. साथ ही उन्होंने लकी को संस्थान द्वारा आर्थिक मदद करने की बात कही है.
क्या है मामला
विदित हो कि राजापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मैनपुरा की आठवीं कक्षा का छात्र लकी राज अपने स्कूल की बाल संसद का प्रधानमंत्री है. कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा है. इससे वह स्कूल नहीं आ पा रहा है. हाल में स्कूल के बच्चों को उसके गंभीर बीमारी कैंसर के बारे में पता चला. इससे वह अपने प्रधानमंत्री की जिंदगी की दुआ कर रहे हैं. सभी बच्चे चाहते हैं कि उसके स्कूल का प्रधानमंत्री जल्द ठीक हो कर स्कूल वापस आ जाये. ऐसे में उसके इलाज के लिए अब वे पैसों की जुगाड़ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement