नवजात की मां ने सास व ननद पर दर्ज करायी प्राथमिकीदहेज में 50 हजार रुपये के लिए कर रही थी प्रताडि़तसंवाददाता, मनियारीथाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव में एक महिला ने दहेज की भरपाई के लिए अपने 15 दिन के नवजात पोते को बेच दिया. इस संबंध में नवजात की मां रुकसाना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सास सज्जो खातून उर्फ सनोवर खातून व ननद नासरीन खातून पर बच्चे को बेचने का आरोप लगाया है. रुकसाना खातून ने बताया कि पिछले वर्ष चार अगस्त को उसकी शादी नूर मुहम्मद के पुत्र फजलुर रहमान के साथ हुई थी. शादी के बाद उसकी सास व ननद दहेज के लिए दबाव डालने लगे. उसके परिजनों ने गांव में चंदा कर तीस हजार रुपये उसकी सास को दिये. इसके बाद और 50 हजार रुपये के लिए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. इसी बीच 19 जनवरी को उसनेएक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद सास व ननद ने उसे घर में ही बंधक बना दिया. उसके मायके वाले आये , ाो मुझसे मिलने नहीं दिया गया. तीन फरवरी को अचानक उसके बेटे की तबीयत खराब हो गयी. सास व ननद के साथ बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए मुजफ्फरपुर गयी. वहीं उसकी सास ने बेटे को उससे छीन लिया और कहीं चली गयी. वापस आने पर कहा कि बेटे को 50 हजार में बेच दिया.
BREAKING NEWS
दहेज की भरपाई को दादी ने नवजात पोते को बेचा!
नवजात की मां ने सास व ननद पर दर्ज करायी प्राथमिकीदहेज में 50 हजार रुपये के लिए कर रही थी प्रताडि़तसंवाददाता, मनियारीथाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव में एक महिला ने दहेज की भरपाई के लिए अपने 15 दिन के नवजात पोते को बेच दिया. इस संबंध में नवजात की मां रुकसाना खातून ने प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement