खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिला के अलौली थाना हरिपुर नवटोलिया गांव में पांच साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है.
अलौली थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने आज बताया कि बच्ची का शव हरिपुर नवटोलिया गांव स्थित बांस की झाड़ी से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई हो. पुलिस ने शव पोस्टमॉटर्म के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.