पटना: पीरबहोर थाना क्षेत्र में बुधवार को पत्नी रूही परवीन उर्फ रूबीना खातून की गला रेत कर हत्या करने के बाद पति मतिउल्लाह द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के बाद मामला उलझ गया है. मतिउल्लाह ने खुद को पाक -साफ बताते हुए मजबूरन घटना को अंजाम देने की बात कही है.
साथ ही कहा कि उसने सुसाइडल नोट लिख लिया था और आत्महत्या करने ही वाला था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गलत धंधा से जुड़ी थी. वह उसे हमेशा मना करता था, लेकिन वह मान नहीं रही थी. इस कारण उसने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी.
बरामद चाकू की होगी जांच
वहीं, रूबीना की मां सैरून निशा ने बताया कि मतिउल्लाह हमेशा शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. इसके कारण तीन-चार माह से वह मायके में रह रही थी. बुधवार को वह घर पर पहुंचा और हाथ पकड़ कर घसीट कर ले जाना चाह रहा था, जिसका रूबीना ने विरोध किया. इस पर मतिउल्लाह ने छुरा से गला काट दिया. पुलिस ने सैरून निशा के बयान पर ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मतिउल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को जांच के लिए एफएसएल में भेजा है. चाकू में लगे ब्लड व फिंगर प्रिंट की जांच कराने से पुलिस को पुख्ता साक्ष्य हासिल हो सकेंगे.