मोकामा: एनएच-31 बाइपास पर डकैती की योजना बनाते पांच सड़क लुटेरों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मोकामा थानाध्यक्ष आरके झा के नेतृत्व में पुलिस ने बेलागाछी के सामने एनएच-31 के पास घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, दो गोलियां व लूट के दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश पहले भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मोकामा बाइपास पर अपराधियों की सक्रियता पिछले दिनों देखी गयी थी.
पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी. एसएसपी ने बताया कि एनएच-31 बाइपास पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े की सूचना पर मोकामा इंस्पेक्टर आरके झा के नेतृत्व में टीम बना कर पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा गया था. नाजरेथ अस्पताल मोड़ के पूरब खड़े बदमाशों ने पुलिस दल को देख कर भागना शुरू किया, परंतु पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों में नंदलाल पासवान, उचित पासवान, मनीष दास, शशि भूषण साव और धर्मवीर चौधरी शामिल हैं. सभी अपराधी घोसवरी थाना के गोसांईं गांव के रहनेवाले हैं. इनके पास से पांच जुलाई को लूटे गये मोबाइल फोन और सिमकार्ड भी बरामद किये गये हैं.
थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि धर्मवीर चौधरी के खिलाफ घोसवरी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उचित पासवान हथिदह और बाढ़ थानों में दर्ज डकैती के मामले का आरोपित है. इसके खिलाफ नालंदा के नूरसराय और घोसवरी थानों में भी मामले दर्ज हैं. शशिभूषण साव मेंहदीगंज थाने में दर्ज हत्या के मामले का आरोपित है. गिरफ्तार अपराधियों ने पांच जुलाई को बाइपास पर नवादा के आशुतोष कुमार से मोटरसाइकिल, पंद्रह हजार नकद और दो मोबाइल छीन लिये थे. छापेमारी दल में दारोगा अभय कुमार, महेंद्र सिंह, कृष्णनंद सिंह आदि शामिल थे.