28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर कैफे में वित्तीय लेन-देन करने से बचें : मनोज वर्मा

पटना: साइबर कैफे में किसी भी प्रकार की वित्तीय लेन-देन करने से बचें. अगर अधिक जरूरत हो, तो कैफे में प्रयोग करें, लेकिन ध्यान रहे कि सही तरीके से पूरी लेन-देन के बाद साइन आउट कर लें. अन्यथा आपके साथ घटनाएं हो सकती हैं. ये बातें भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार […]

पटना: साइबर कैफे में किसी भी प्रकार की वित्तीय लेन-देन करने से बचें. अगर अधिक जरूरत हो, तो कैफे में प्रयोग करें, लेकिन ध्यान रहे कि सही तरीके से पूरी लेन-देन के बाद साइन आउट कर लें. अन्यथा आपके साथ घटनाएं हो सकती हैं. ये बातें भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) मनोज कुमार वर्मा ने बुधवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में कहीं. वे भारतीय रिजर्व बैंक पटना एवं केनरा बैंक की ओर से आयोजित ‘इ-बात’ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.
पॉश मशीन से पेमेंट अपने सामने करें : श्री वर्मा ने कहा कि कई ग्राहक ऐसे होते हैं, जो होटल-रेस्टोरेंट में खाने के पैसे भी एटीएम कार्ड से पेमेंट करते हैं. यही नहीं, इसके लिए वे होटल कर्मी को एटीएम कार्ड दे देते हैं. लेकिन ऐसा कभी भी न करें. अपने सामने ही पैसे का भुगतान करें. पासवर्ड डालते समय मशीन के ऊपर हाथ रख लें, ताकि यह न दिखे कि आप कौन-सा नंबर दबा रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग की ओर बढ़ने की जरूरत : श्री वर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग की ओर बढ़ने की जरूरत है. नकद राशि का ट्रांजेक्शन कम हो, इसके लिए आरटीजीएस, एनइएफटी, मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करना चाहिए. लोग इसका प्रयोग करेंगे, तो बैंक लोन पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से कर्मियों को समय भी बचेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी से भी यूजर और पासवर्ड शेयर न करें. इस मौके पर आरबीआइ के महाप्रबंधक जेपी तिर्की, केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुबोध कुमार, पीएनबी के सर्किल प्रमुख एके दरगन, बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें