23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलभूषण व चेतना ने अपने किरदारों को किया जीवंत

चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल 2015 का हुआ समापनदिनकर भवन में द फैक्ट रंगमंडल के द्वारा चल रहा था आयोजन रंग-ए-माहौल में दिखे नये रंग व तेवरअभिनेता कुलभूषण खरबंदा के हाथों कलाकारों को मिला सम्मानसंवाददाता, बेगूसराय (नगर)द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल 2015 नये रंग व तेवर के […]

चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल 2015 का हुआ समापनदिनकर भवन में द फैक्ट रंगमंडल के द्वारा चल रहा था आयोजन रंग-ए-माहौल में दिखे नये रंग व तेवरअभिनेता कुलभूषण खरबंदा के हाथों कलाकारों को मिला सम्मानसंवाददाता, बेगूसराय (नगर)द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल 2015 नये रंग व तेवर के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन नाट्य प्रस्तुति कोलकाता की एक संस्था द्वारा नाटक ‘आत्मकथा’ लेखकीय जीवन का आत्मिक मर्मर्स्पशी स्पंदन है, जो उनके जीवन और उनके संघर्षोंका सजीव चित्रण नाटक में देखने को मिला. कुलभूषण खरबंदा ने अपने किरदार को जीवंत कर लोगों को बांधे रखा. इस नाटक का निर्देशन विनय शर्मा ने किया. विनय शर्मा देश के ख्याति प्राप्त नाट्य निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से विशिष्ट पहचान बनायी है. वहीं रंगमंच की नामचीन वरिष्ठ अभिनेत्री चेतना जालान ने उत्तरा और उर्मिला की भूमिका का निर्वाह बखूबी करते हुए चरित्र को जीवंत कर दिया. वसंती और वसुधा की भूमिका में एस भट्टाचार्या ने चरित्र के साथ न्याय करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की. कुलभूषण खरबंदा ने कलाकारों को किया सम्मानितअंत में रंगमंच से जुड़े अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के हाथों रंग-ए-माहौल से जुड़े कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले कलाकारों में कुमार अभिजीत मुन्ना, संतोष कुमार राही, अजय भारती, अवध कुमार ठाकुर, चंदन कुमार, सोनू, अभिजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें