22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने बोरलॉग इंस्टीट्यूट के सदस्यों के साथ की बैठक, कहा हर प्रखंड के एक गांव को लें गोद

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के किसानों को उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए जलवायु प्रतिरोध क्षमता वाले बीज को विकसित करने की जरूरत है, ताकि फसल पर तेजी से बदलते मौसम का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. ऐसे बीज के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना होनी चाहिए. वह मंगलवार को […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के किसानों को उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए जलवायु प्रतिरोध क्षमता वाले बीज को विकसित करने की जरूरत है, ताकि फसल पर तेजी से बदलते मौसम का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. ऐसे बीज के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना होनी चाहिए.

वह मंगलवार को अपने आवास पर बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया की एग्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्यों के साथ बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संस्थान को दक्षिण बिहार में स्थापित करने की प्राथमिकता दी जाये. सीएम ने इंस्टीट्यूट से हर प्रखंड में एक-एक गांव को गोद लेने के लिए कहा ताकि किसान नयी कृषि पद्धति से अवगत हो सकें.

समिति के सदस्यों ने समस्तीपुर स्थित इंस्टीच्यूट की विस्तार से जानकारी दी और उसके लिए मांग रखी. इंस्टीच्यूट के लिए उपलब्ध करायी जा रही जमीन की लीज अवधि को 30 से बढ़ा कर 99 वर्ष करने की मांग प्रमुख थी. इस पर सीएम ने अपनी सहमति दे दी है. पूसा में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य स्तरीय एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग की. फार्म में उपजे बीज की प्रोसेसिंग और स्टोरेज की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया.

सीएम ने कहा कि संस्थान उच्च प्रोटीन युक्त फसल प्रभेद पर शोध तथा धान, गेहूं एवं मक्का के जल्दी पकने वाले प्रभेद कराने पर विचार करें. बोरलॉग इंस्टीच्यूट अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थान है. यह बिहार, मध्यप्रदेश और पंजाब में है. संस्थान के लिए राज्य सरकार ने पूसा में 15337 एकड़ जमीन मुहैया करायी है. बिहार में संस्थान मुख्य रूप से जलवायु प्रतिरोध क्षमता वाले धान, गेहूंं, मक्का व दलहन की उन्नत खेती पर खासतौर से शेध करता है. मौके पर संस्थान के महानिदेशक डॉ थॉमस ए लंपकीन और बोरोलॉग इंस्टीच्यूट कमेटी के अध्यक्ष डॉ जॉन स्नेप के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, सचिव अतीश चंद्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी धर्मेद्र सिंह और गोपाल सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें