– इंटर स्टेट मार्ग पर पांच नये परमिट स्वीकृत- एसटीए की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, पटना.राज्य परिवहन प्राधिकार(एसटीए) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए राज्य के अंदर विभिन्न मार्ग के लिए 150 वाहन के परमिट स्वीकृत किया. इसमें कुछ मार्ग में अधिक परमिट आया जिसे अनुमति मिल गयी. एसटीए ने इंटर स्टेट मार्ग पर पांच वाहन परमिट स्वीकृत करते हुए पांच वाहनों के परमिट को रिनुअल किया. बिहार-पश्चिम बंगाल के बीच विभिन्न रूट पर नया वाहन परमिट निर्गत किया गया. बिहार राज्य के अंदर गया-मानपुर, बरबीघा , गिरियक, दरभंगा रूट पर परमिट के अधिक मामले आये. जिसे स्वीकृति दी गयी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के लिए विभिन्न रूट पर 15 परमिट को मंजूरी दी गयी. मंगलवार को हुई बैठक में पिछले सात जनवरी को होनेवाली बैठक में रखे गये मामले पर निर्णय लिया गया. अपरिहार्य कारण के कारण सात जनवरी को बैठक स्थगित हो गयी थी. राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक पुराना सचिवालय स्थित राजस्व पर्षद के कार्यालय में हुई. बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष सह राजस्व पर्षद के सदस्य ए.के.चौहान व परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा के अलावा गैर सरकारी सदस्य गीता कुमारी, दिलीप कुमार सिंह व राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी उपस्थित हुए.
BREAKING NEWS
यात्रियों की सुविधा के लिए अन्तर्क्षेत्रीय मार्ग पर 150 वाहन के परमिट स्वीकृत
– इंटर स्टेट मार्ग पर पांच नये परमिट स्वीकृत- एसटीए की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, पटना.राज्य परिवहन प्राधिकार(एसटीए) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए राज्य के अंदर विभिन्न मार्ग के लिए 150 वाहन के परमिट स्वीकृत किया. इसमें कुछ मार्ग में अधिक परमिट आया जिसे अनुमति मिल गयी. एसटीए ने इंटर स्टेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement