28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पेट्रोल ङ्म2.56 व डीजल ङ्म2.36 सस्ता

पटना में कीमत उत्पादपहले अब कमीपेट्रोलङ्म66ङ्म63.44ङ्म2.56डीजलङ्म53.68ङ्म51.32ङ्म2.36एजेंसियां,नयी दिल्ली/पटनादिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की. पेट्रोल की कीमत में 2.42 रु पये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.25 रु पये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. पटना में […]

पटना में कीमत उत्पादपहले अब कमीपेट्रोलङ्म66ङ्म63.44ङ्म2.56डीजलङ्म53.68ङ्म51.32ङ्म2.36एजेंसियां,नयी दिल्ली/पटनादिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की. पेट्रोल की कीमत में 2.42 रु पये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.25 रु पये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. पटना में पेट्रोल 2.56 रुपये व डीजल 2.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. नयी दरें रात 12 बजे से प्रभावी हो गयी हैं.गौरतलब है कि मांग कम होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर कर पांच साल से ज्यादा के नये निचले स्तर पर आ गया है. अमेरिका में पिछले छह माह में शेल गैस का उत्पादन बढ़ कर दोगुना हो गया है, इसलिए कच्चे तेल (पेट्रोलियम) की मांग और कम हो गयी है. अगस्त, 2014 के बाद से अब तक देश में पेट्रोल की कीमत में 10वीं बार और अक्तूबर, 2014 के बाद से डीजल की कीमत में छठी बार कटौती की जा चुकी है.राजनीतिक मायने : सरकार ने अब डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया है यानी पेट्रोल की तरह अब डीजल के दाम भी बाजार के अनुसार तय हो रहे हैं. लेकिन, दिल्ली चुनाव से ऐन पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट के सियासी मायने लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें