पटना : वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन का अंतिम संस्कार मंगलवार को गुलबी घाट पर किया जायेगा. रविवार की देर रात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया.
आपातकाल के दिनों से चर्चित फोटोग्राफी करनेवाले कृष्ण किशन की तबीयत अचानक27 जनवरी को खराब हो गयी थी.
उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद तत्काल जीवक अस्पताल में भरती कराया गया था. तीन दिनों तक बेहोशी की हालत में रहने पर डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आइसीयू में रखा गया था. रविवार की देर रात उनका निधन हो गया.
उस समय उनके पुत्र अमृत जय किशन और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.