30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी को गांडीव दे दिया, तो महाभारत लड़ने दो : शकुनी

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर बयान देनेवाले नेताओं को जम कर खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि मांझी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनाया और लालू प्रसाद ने समर्थन दिया. ये दोनों नेता उन्हें हटाने को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन […]

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर बयान देनेवाले नेताओं को जम कर खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि मांझी को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनाया और लालू प्रसाद ने समर्थन दिया.
ये दोनों नेता उन्हें हटाने को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन चौराहे के नेताओं का रोज बयान आ रहा है. सोमवार को रवींद्र भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा द्वारा आयोजित अमर शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जब मांझी को गांडीव थमा दिया है, तो 2015 का महाभारत उनके नेतृत्व में ही लड़ने दिया जाये.
उन्होंने कहा कि ऐसे स्ट्रीट नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का दम ही नहीं, तो बिगाड़ने का कैसे हो सकता है. लेकिन, ऐसे बयानों पर मौन रहना स्वीकृति का लक्षण होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में आजादी के बाद 50 वर्ष तक उच्च वर्ग व 25 वर्ष तक पिछड़े वर्ग के पास सत्ता रही. अब जब दलित व गरीब का बेटा मांझी मुख्यमंत्री बना है, तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी वर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय व समता मूलक समाज के निर्माण से ही हमारा विकास संभव है.
जगदेव बाबू ने कहा था कि सामाजिकीकरण के बिना राजनीतिकीकरण नहीं हो सकता है. मौके पर महासभा द्वारा जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने, मगध विवि का नामकरण उनके नाम पर करने, अगमकुआं से पहाड़ी तक मोड़ का नाम सम्राट अशोक के नाम पर करने व आदमकद प्रतिमा लगाने, मगध प्रमंडल मुख्यालय में अमर शहीद की आदमकद प्रतिमा लगाने और कुशवाहा समाज के लिए सब्जी उत्पाद का उचित मूल्य व रखरखाव की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव पारित किये गये. समारोह को मंत्री मनोज कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, राज किशोर कुशवाहा, शिवपूजन सहाय, विधायक राजेश्वर राज आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें