28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे लटका था ताला, पीछे से ले गये लाखों के गहने

एक ही रात ज्वेलरी व मोबाइल दुकान में चोरी, रात्रि गश्त की खुली पोल पटना : राजधानी में चोरों ने एक बार फिर रात्रि गश्त की पोल खोल दी है. रविवार की रात बोरिंग कैनाल रोड में नवरत्न ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करके चोरों ने लाखों के गहने उड़ा दिये. उधर, राजीव नगर के […]

एक ही रात ज्वेलरी व मोबाइल दुकान में चोरी, रात्रि गश्त की खुली पोल
पटना : राजधानी में चोरों ने एक बार फिर रात्रि गश्त की पोल खोल दी है. रविवार की रात बोरिंग कैनाल रोड में नवरत्न ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करके चोरों ने लाखों के गहने उड़ा दिये. उधर, राजीव नगर के रोड नंबर चार में कॉमन मोबाइल दुकान का शटर खंती से उखाड़ कर करीब एक लाख रुपये के 42 मोबाइल फोन व 25 हजार की एसेसरीज की चोरों ने चोरी कर ली.
पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड में नीरज कुमार की नवरत्न ज्वेलरी नामक दुकान है. चोरों ने बगल के निर्माणाधीन मकान की आड़ लेकर दुकान में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वायड पहुंचा व सेंधमारी वाले स्थल पर डॉग को घुमाया गया, पर कामयाबी नहीं मिली. एफएसएल ने जांच के लिए नमूने लिये हैं. दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, पर रात में दुकान में बिजली कटी रहने से कैमरा बंद था.
मोबाइल दुकान से 1.25 की चोरी : इधर राजीव नगर के रोड नंबर तीन में रहनेवाले शशि सिंह रोड नंबर चार में कॉमन मोबाइल के नाम से दुकान चलाते हैं. रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान का शटर खंती लगा कर उखाड़ दिया. इस दौरान अंदर घुस कर चोरों ने कुल 42 पीस मोबाइल फोन चुरा लिये.
इधर चोरी गये कैश 30 लाख में से 22 लाख दवा दुकान से ही बरामद
गोविंद मित्र रोड में दवा फार्मा बैजनाथ इंटर प्राइजेज में हुई चोरी का मामला
पुलिस का दावा, दबाव में चोरों ने दुकान में रखा पैसा, कर्मचारी के शामिल होने की आशंका
पटना : गोविंद मित्र रोड में मौजूद दावा फार्मा बैजनाथ इंटरप्राइजेज का ताला तोड़ 30 लाख कैश चोरी के मामले में नया मोड़ आ गया है. सोमवार को दुकान के अंदर ऊपरी छत पर एक झोला बरामद हुआ, जिसमें 22 लाख रुपये मौजूद थे. झोला जहां पड़ा हुआ था, वहां दुकान की एक्सपायरी दवा रखी जाती है.
दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और झोले को कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक यह वही पैसे हैं, जो दुकान से चोरी किये गये थे. घटना के बाद सभी दुकान में काम करनेवाले सभी कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही थी. अनुसंधान के दबाव में आकर चोरों ने पैसा दुकान में रख दिया है. अब लगभग तसवीर साफ हो चुकी है कि चोरी दुकान के किसी कर्मचारी ने ही की थी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार के केमिस्ट एंड ड्रेगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह कदमकुआं के भारद्वाज भवन में रहते हैं. पीके सिंह और उनके तीन अन्य भाई गोविंद मित्र रोड में दवा दुकान चलाते हैं. पीके सिंह की दुकान बैजनाथ इंटरप्राइजेज के नाम से है. 25 जनवरी की शाम जब दुकान में ताला लगाया जा रहा था, तो बगल की बालकोनी की तरफ मौजूद शटर को लॉक नहीं किया गया था. लेकिन उसके दरवाजे में ताला बंद था.
चोरों ने इसी रास्ते को चुना था और ताला तोड़ कर शटर उठाया गया था. अंदर घुसने के बाद चोर कैश काउंटर करीब 30 लाख कैश उठा ल गये थे. इसके अलावा करीब पांच लाख की दवा भी चोरी हुई थी. घटना के बाद पीरबहोर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. पकड़े जाने के डर से किसी ने दुकान में 22 लाख कैश एक झोले में रख दिया, जिसे सोमवार को बरामद किया गया है. इससे यह साफ हो गया है कि घटना में कोई दुकान का कर्मचारी ही शामिल है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें