Advertisement
एटीएम में गार्ड कहीं खर्राटे ले रहे थे, तो कहीं नदारद थे
सिटी एसपी ने रात में बैंकों की एटीएम सुरक्षा का लिया जायजा पटना : राजधानी में 75 फीसदी बैंकों की एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हकीकत यह है कि कई बैंकों के एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहीं की गयी, जबकि बैंक के रेकॉर्ड में गार्ड लगाये गये हैं. एटीएम से जुड़ी ठगी की […]
सिटी एसपी ने रात में बैंकों की एटीएम सुरक्षा का लिया जायजा
पटना : राजधानी में 75 फीसदी बैंकों की एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. हकीकत यह है कि कई बैंकों के एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहीं की गयी, जबकि बैंक के रेकॉर्ड में गार्ड लगाये गये हैं.
एटीएम से जुड़ी ठगी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सिटी एसपी ने रविवार की रात बैंकों की तरफ से मुहैया कराये गये शहर की एटीएम की सुरक्षा की पड़ताल की. इस दौरान कई एटीएम बिना गार्ड की मिली, तो कुछ जगहों पर गार्ड खर्राटा भरते मिले. एसपी ने गार्ड का नाम, पता और समय का ब्योरा लेने के बाद संबंधित बैंकों को सूची भेज दी है.
बैंकों को भेजी जा रही रिपोर्ट
रविवार की देर रात डाक बंगला चौराहा, स्टेशन रोड, बेली रोड, एक्जिबिशन रोड, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, पाटलिपुत्र, इनकम टैक्स, अशोक राज पथ सहित अन्य स्थानों पर मौजूद विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुरक्षा का हाल जाना. सिटी एसपी मध्य शिवदीप लांडे ने बताया कि एसबीआइ सहित अन्य नेशनल बैंकों के एटीएम पर कई स्थानों पर गार्ड मौजूद नहीं मिले और जहां गार्ड थे, वे सो रहे थे. रात के निरीक्षण के बाद सोमवार की दोपहर सिटी एसपी ने दुजरा रोड पर एक बार फिर निरीक्षण किया. दिन में भी यहां एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं मिला. सिटी एसपी ने इसकी एक रिपोर्ट तैयार की है और उसे बैंकों को भेज दी है. सोमवार को जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से एटीएम पर सूचनाटंगवायी गयी.
इसलिए लिया जायजा
मालूम हो कि एटीएम से छेड़छाड़ तो कभी उसके नंबर पर फेविकोल, पीन लगा कर जालसाज व लुटेरे रुपये की निकासी कर ले रहे हैं. नये-नये हथकंडे अपना कर ठगी करनेवाले गिरोह एटीएम कार्ड धारकों के पिन नंबर जान ले रहे हैं और उनके खाते खाली कर दे रहे हैं. इस तरह के दो लोगों की पिछले दिनों गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी मध्य इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए होमवर्क कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार की देर रात व सोमवार की सुबह शहर की एटीएम का जायजा लिया.
एक ही इलाके में 20 घटनाएं
पुलिस ने शहर की उन एटीएम मशीनों का रेकॉर्ड निकाला है, जहां लगातार घटनाएं हो रही हैं. इनमें गर्दनीबाग इलाके का आंकड़ा चौंकाने वाला है. इस इलाके में 20 घटनाएं हुई हैं. इनमें से कई घटनाएं एटीएम मशीन पर हुई हैं. इसके बाद भी वहां की पुलिस या बैंक सतर्क नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement