Advertisement
सड़क पर उतरे किसान, बीडीओ को घेरा
आक्रोश : खाद की कालाबाजारी के खिलाफ पांच घंटे नेशनल हाइवे जाम फुलवारीशरीफ : खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का आक्रोश सोमवार को फुट पड़ा और सैकड़ों किसान सड़क पर उतर गये. इस दौरान किसानों ने पटना एम्स के नजदीक फुलिया टोला पुल के पास नेशनल हाइवे को का जाम कर आवागमन पूरी तरह […]
आक्रोश : खाद की कालाबाजारी के खिलाफ पांच घंटे नेशनल हाइवे जाम
फुलवारीशरीफ : खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का आक्रोश सोमवार को फुट पड़ा और सैकड़ों किसान सड़क पर उतर गये. इस दौरान किसानों ने पटना एम्स के नजदीक फुलिया टोला पुल के पास नेशनल हाइवे को का जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया.
किसान खाद का वितरण अविलंब शुरू कराने , खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने आदि की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे . मौके पर जाम हटाने पहुंचे फुलवारीशरीफ , खगौल व जानीपुर थाने की पुलिस को किसानों के विरोध के आगे एक नहीं चली. बीडीओ शमशीर मल्लिक और कृषि पदाधिकारी के लाख समझाने पर भी किसान सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. वे पटना के डीएम व जिला कृषि पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
बाद में बीडीओ ने निगरानी टीम के निगरानी में तीन दिनों में खाद का वितरण कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब पांच घंटे बाद नेशनल हाइवे से जाम हटा. जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ प्रखंड के बभनपुरा, भुसौला दानापुर ,फुलिया टोला ,गोरिया डेरा ,नवादा ,सरैयां ,गोनपुरा , नगवां डेरा, लिहयारचक , धुपारचक आदि गांवों के किसानों ने सोमवार को एनएच जाम कर दिया. बड़ी संख्या में किसानों को सड़क पर उतरा देख वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गयी.
किसानों ने बीडीओ को घंटों घेराव कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किये. बाद में बीडीओ ने जिला कृषि पदाधिकारी से मोबाइल पर बात कराया और आश्वासन दिया कि पांच फरवरी तक हर हाल में प्रखंड में खाद का वितरण शुरू करा दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की खाद की रेक आ गयी है कल से उठाव होना शुरू हो जायेगा.
बीडीओ ने बताया की इसके लिए एक निगरानी टीम का गठन किया जायेगा और उसकी की निगरानी में खाद की कालाबाजारी रोकी जायेगी. किसानों ने बताया की अगर पांच फरवरी तक खाद का वितरण शुरू नहीं हुआ तो 10 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में ताला बंदी कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement