आवेदन नहीं करने वाले कॉलेज को नहीं मिलेगी ग्रांट 1 अप्रैल 2016 से बिना एक्र ीडेशन वाले कॉलेज की फाइनेंशियल हेल्प रोक दी जायेगी. लाइफ रिपोर्टर@पटनाजो कॉलेज नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन) के लिए अब तक आवेदन नहीं किये है, वह 31 दिसंबर 2015 तक नैक के लिए आवेदन कर सकते है. हरेक कॉलेज के नैक से मान्यता लेनी जरूरी है. यूजीसी ने सभी कॉलेजों को नोटिस जारी कर कहा है कि जो भी कॉलेज नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (एनएएसी) से एक्र ीडेशन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उनके खिलाफ अब यूजीसी ने तेवर कड़े कर लिए हैं. यूजीसी ने पहले तय किया था कि एक्र ीडेशन के लिए अप्लाई न करने वाले कॉलेज को 1 अप्रैल 2015 से फाइनेंशियल हेल्प बंद कर दी जायेगी. लेकिन, कमिशन की बैठक में एक्र ीडेशन के लिए डेडलाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर 2015 कर दी गयी है. यूजीसी ने कहा है कि अगर एक्र ीडेशन नहीं किया गया तो कॉलेज को यूजीसी की तरफ से किसी भी रूप में सहयोग नहीं मिलेगा वहीं जो भी हेल्प अब तक मिलती रही है, वह रोक दी जायेगी. यूजीसी ने कहा कि सभी को 31 दिसंबर 2015 तक एक्र ीडेशन के लिए अप्लाई नहीं किया तो 1 अप्रैल 2016 से बिना एक्र ीडेशन वाले कॉलेज की फाइनेंशियल हेल्प रोक दी जायेगी. 2012 के रेगुलेशन के अनुसार यूजीसी सिर्फ उसी कॉलेज को फाइनेंशियली मदद करेगा, जो रेगुलेशन के मुताबिक एसेसमेंट और एक्र ीडेशन प्रोसेस पूरा करेंगे. यूजीसी ने दिसंबर 2013 में हीं सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज से कहा था कि वह 1 जून 2014 तक एक्र ीडेशन के लिए अप्लाई कर दें. लेकिन, कॉलेज ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
BREAKING NEWS
नैक के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन
आवेदन नहीं करने वाले कॉलेज को नहीं मिलेगी ग्रांट 1 अप्रैल 2016 से बिना एक्र ीडेशन वाले कॉलेज की फाइनेंशियल हेल्प रोक दी जायेगी. लाइफ रिपोर्टर@पटनाजो कॉलेज नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन) के लिए अब तक आवेदन नहीं किये है, वह 31 दिसंबर 2015 तक नैक के लिए आवेदन कर सकते है. हरेक कॉलेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement