– बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में साइंस फेयर आठ कोसंवाददाता, पटनाविज्ञान दिवस को लेकर अभी से स्कूलों में तैयारी की जा रही है. कहीं साइंस फेयर तो, कहीं प्रतियोगिता की तैयारी हो रही है. इस बार विज्ञान दिवस को लेकर स्कूलों में कई प्रतियोगिता करायी जानी है.इसमें बच्चों द्वारा बनाये मॉडलों में नये-नये आइडियाज व स्टूपिड साइंस की झलक देखने को मिलेगी. श्री कृष्ण साइंस सेंटर व संत जेवियर्स हाई स्कूल की ओर से आठ को बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में ऋषि वरघु मेघा साइंस फेयर का आयोजन किया जायेगा. इसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. प्रत्येक स्कूल से क्लास छह से बारहवीं के कुल पांच टीम शामिल होंगे. साइंस में नये-नये खोज को बतायेंगेफे यर में बच्चे साइंस के नये-नये आइडियाज और खोज को अपने-अपने मॉडलों के जरिये रख सकें गे. वहीं स्टूपिड साइंस के वैसे करनामों को भी दिखायेंगे, जो फेयर के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास आउट छात्राओं द्वारा इस फेयर को तकनीकी सपोर्ट किया जा रहा है. संघ के हेड धनंजय कुमार ने बताया कि बच्चों में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के प्रति अवेयर करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चे न केवल अपने मॉडलों की प्रदर्शनी लगायेंगे, बल्कि उसके बारे में पूरी जानकारी भी देंगे. साथ ही उसे बेहतर तरीके से प्रदर्शित करसाइंस की खूबियों को बतायेंगे. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में 27- 28 फरवरी को प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें बच्चे साइंस मॉडलों की प्रदर्शनी लगायेंगे. साथ ही क्विज व पेटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
फेयर में दिखेंगे नये आइडियाज और स्टूपिड साइंस की झलक
– बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में साइंस फेयर आठ कोसंवाददाता, पटनाविज्ञान दिवस को लेकर अभी से स्कूलों में तैयारी की जा रही है. कहीं साइंस फेयर तो, कहीं प्रतियोगिता की तैयारी हो रही है. इस बार विज्ञान दिवस को लेकर स्कूलों में कई प्रतियोगिता करायी जानी है.इसमें बच्चों द्वारा बनाये मॉडलों में नये-नये आइडियाज व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement