23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिडिल स्कूलों में 22,591 शिक्षकों की होगी बहाली

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटना सूबे के प्राथमिक स्कूलों में 71,265 और मिडिल स्कूलों में 22,591 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र लेने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. 31 जनवरी तक इसके लिए आवेदन लिये गये हैं. अब आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी हो रही है. 25-27 मार्च तक मेधा […]

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटना सूबे के प्राथमिक स्कूलों में 71,265 और मिडिल स्कूलों में 22,591 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र लेने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. 31 जनवरी तक इसके लिए आवेदन लिये गये हैं. अब आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी हो रही है. 25-27 मार्च तक मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. मिडिल स्कूलों में सामाजिक विज्ञान में 1893, विज्ञान-गणित में 6162, अंगरेजी में 2774, हिंदी में 5393, उर्दू में 2630 और संस्कृत में 3739 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. जिलापदों की संख्यामधुबनी1459औरंगाबाद679अररिया1133मुजफ्फरपुर616नवादा503पटना578समस्तीपुर862सीतामढ़ी630गया987भोजपुर694दरभंगा756अरवल186बांका576बेगूसराय617भागलपुर509बक्सर295पूर्वी चंपारण970गोपालगंज 667जमुई570जहानाबाद325कैमूर265कटिहार780खगडि़या602किशनगंज212लखीसराय208मधेपुरा722मुंगेर325नालंदा645पूर्णिया384रोहतास421सहरसा645सारण474शेखपुरा143शिवहर247सीवान721सुपौल811वैशाली650पश्चिमी चंपारण724

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें