27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल के गेट पर आत्मदाह की कोशिश

पटना: विधान मंडल गेट पर सैलून संचालक गोरख ठाकुर ने अपने पिता व भाइयों समेत पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की कोशिश की. इससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर सचिवालय थाना लाया. जहां उनसे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ की. वह मुजफ्फरपुर […]

पटना: विधान मंडल गेट पर सैलून संचालक गोरख ठाकुर ने अपने पिता व भाइयों समेत पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की कोशिश की. इससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर सचिवालय थाना लाया. जहां उनसे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ की. वह मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मनियारी के पुरुषोत्तमपुर गांव का रहनेवाला है.

गोरख ठाकुर पत्नी सुमन देवी, पिता रामसकल ठाकुर (सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी), बड़े भाई ललन ठाकुर, भाभी वीणा देवी, छोटे भाई रामदर्श, उनकी पत्नी माला देवी तथा बड़े भाई के दो पुत्र आकाश व जीतेंद्र के साथ किराये पर वाहन लेकर सीधे विधानमंडल के गेट पर पहुंचा. उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जतायी. सुरक्षाकर्मियों ने उनलोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद वे आत्मदाह पर उतारू हो गये और केरोसिन का डिब्बा निकालने गये. घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में ले लिया.

क्या थी वजह
गोरख ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष 24 अक्तूबर को गांव के दबंगों ने दुर्गापूजा के लिए एक हजार चंदा नहीं देने पर घर में घुस कर मां पार्वती देवी व पत्नी सुमन देवी के साथ मारपीट की थी, जिसमें दोनों घायल हो गये थे. बाद में मां पार्वती देवी की मौत हो गयी थी. इस मामले में 17 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिनमें चार रविंदर सिंह, प्रेम किशोर सिंह, ब्रजकिशोर सिंह व गरीबनाथ सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन एक आरोपित शशिभूषण सिंह को छोड़ दिया गया था. इन चारों की जमानत हो चुकी है और बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गोरख ने बताया कि न्याय के लिए वह आठ माह में हर अधिकारी से मिल चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें