पटना: कंकड़बाग की मलाही पकड़ी में कंपाउंडर राजकुमार उर्फ वीरमणि (जहानाबाद) ने एक नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जानकारी के बाद भीड़ ने कंपाउंडर राजकुमार की जम कर पिटाई की, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद उसे कंकड़बाग पुलिस के हवाले कर दिया गया. पिता के बयान पर कंकड़बाग पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जल्द ही चाजर्शीट कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. बच्ची मां के कहने पर समीप की किराना दुकान में सामान लाने गयी थी. उसी मकान में कं पाउडर राजकुमार किरायेदार के रूप में रहता था.
बगल में होने के कारण बच्ची उसे पहचानती थी. इसी का फायदा उठा कर उसने उसे अपने कमरे में बुलाया और अश्लील हरकत की. घटना के बाद बच्ची मां के पास आकर रोने लगी और सारी कहानी बयां कर दी. वह पहले भी बच्ची से छेड़छाड़ करता था, लेकिन पहले वह बात को समझ नहीं पायी.