पटना: शहर के कई मोबाइल फोन दुकानदारों से ठगी कर महंगे मोबाइल फोन लेकर चंपत होनेवाले ठग को गांधी मैदान की पुलिस ने डाकबंगला चौराहा स्थित एक मोबाइल दुकान से पकड़ लिया. ठग इस दुकान में भी ठगी करने आया था. लेकिन, दुकानदार को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस जब वहां पहुंची तो वह वही ठग निकला, जिसने इससे पहले कंकड़बाग स्थित एक मोबाइल दुकान से दो महंगे मोबाइल फोन की ठगी की थी. पकड़ा गये शातिर ठग का नाम आकाश राज उर्फ राजू है. यह ओड़िशा के मयुरभंज जिला के जस्सीपुर धोबड़िया का रहनेवाला है. इसके पास से एक महंगा मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदू प्रसाद ने बताया कि ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कंकड़बाग से ठगे थे दो मोबाइल फोन
राजू कंकड़बाग के शालिमार स्वीट्स के पास स्थित मेसर्स ए एंड ए राज नाम की मोबाइल दुकान में पांच जुलाई को पहुंचा और वहां एक लाख से अधिक की कीमत के दो महंगे मोबाइल फोन पसंद किये. बाद में गांधी मैदान स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में मोबाइल फोन के पैसा देने की जानकारी दी. कर्मचारी जब फोन लेकर उस होटल में पहुंचा, तो उसने कर्मचारी विकास कुमार से दोनों मोबाइल फोन ले लिया और अपनी मां को दिखाने के नाम पर झांसा देते हुए चंपत हो गया. ठगी का एहसास होने के बाद दुकानदार शैलेश कुमार ने घटना की जानकारी गांधी मैदान पुलिस को दी थी.
पुलिस के सामने दिया अंजाम
इसकी चतुराई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस दिन इसने घटना को अंजाम दिया, उस दिन होटल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी समेत कई जवान वहां मौजूद थे. इन अधिकारियों के पास ही घटना को अंजाम देकर निकल भागने में यह सफल रहा. वहीं इस खबर के मीडिया में आते ही राजधानी के दुकानदार सतर्क हो गये थे.