22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिवालय सहायक के 8300 फॉर्म नहीं होंगे रद्द, निर्गत होगा प्रवेश पत्र,सं

– सचिव ने कहा फॉर्म रद्द नहीं करेगा आयोग – आइसा ने आयोग कार्यालय का किया घेरावसंवाददाता,पटनासचिवालय सहायक की परीक्षा के लिए 8300 परीक्षा फॉर्म रद्द नहीं होंगे. अभ्यर्थियों को आश्वासन कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने दिया. फॉर्म रद्द करने के कर्मचारी चयन आयोग के फैसले के विरोध में आइसा ने कर्मचारी […]

– सचिव ने कहा फॉर्म रद्द नहीं करेगा आयोग – आइसा ने आयोग कार्यालय का किया घेरावसंवाददाता,पटनासचिवालय सहायक की परीक्षा के लिए 8300 परीक्षा फॉर्म रद्द नहीं होंगे. अभ्यर्थियों को आश्वासन कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने दिया. फॉर्म रद्द करने के कर्मचारी चयन आयोग के फैसले के विरोध में आइसा ने कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया. आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि आयोग फॉर्म रद्द करने का फैसला वापस लेगा और छात्रों को प्रवेश पत्र निर्गत कराया जायेगा. आठ नये परीक्षा केंद्र भी बनाये जायेंगे.सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य कमेटी के सदस्य आकाश कश्यप ने कहा कि आयोग द्वारा फैसला वापस लेना आंदोलन की जीत है,लेकिन यह मुकम्मल नहीं है. बोर्ड चार फरवरी तक अपने नये फैसले पर अमल करे और छात्रों को प्रवेश पत्र निर्गत करे. ऐसा नहीं होने पर 5 फरवरी से आंदोलन होगा. आइसा के मोख्तार ने कहा कि 15 व 22 फरवरी को परीक्षा है. बोर्ड ने फोटो गड़बड़ होने और फॉर्म को ठीक से नहीं भरे जाने के आधार पर फॉर्म को रिजेक्ट किया. इसमें सुधार के लिए सिर्फ दो-तीन दिनों का समय दिया. उस दौरान सर्वर डाउन था. छात्र इसे नहीं कर पाये और अब उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. घेराव में बाबू साहेब, बंटी, संतोष आर्या, संतोष पासवान, आलोक यादव, जीतेश, पुरुषोत्तम, समी, राजन, रवि सिंह, अनुराग, विजय समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें