पालीगंज: थाना क्षेत्र के फतेहपुर पूर्वी गांव में मंगलवार के देर रात अगलगी की घटना में एक महिला व उसकी दो बेटियों की जल कर मौत हो गयी. संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग और उससे हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने घटना के बाबत चुप्पी साध ली है, जिसके कारण मृतका व उसके दो बेटियों का नाम भी उजागर नहीं हो सका.
सूत्रों की मानें, तो मृतका के पति की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. वह अपने दो बेटियों के साथ ससुराल (फतेहपुर पूर्वी) में अलग रहती थी. अचानक हुई इस घटना से उसके सास-ससुर भी सदमे में बताये जाते हैं. महिला की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. आग में वह स्वयंजली या किसी साजिश के तहत जला दी गयी. यह रहस्य बरकरार है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.