28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भलुई हॉल्ट प्रकरण में नहीं दर्ज हो सकी प्राथमिकी

प्रभात फॉलोअप रेल व चानन थानों की पुलिस के चक्कर में नहीं हो रही प्राथमिकीटावर उड़ाने के मामले में भी नहीं हुई एफआइआरसंवाददाता, चानननक्सलियों द्वारा घोषित बंद के दौरान शुक्रवार की रात 50 से अधिक नक्सलियों ने भलुई हॉल्ट के रेलकर्मियों को बंधक बना लिया था. जान मारने की धमकी देकर रेल परिचालन बंद करा […]

प्रभात फॉलोअप रेल व चानन थानों की पुलिस के चक्कर में नहीं हो रही प्राथमिकीटावर उड़ाने के मामले में भी नहीं हुई एफआइआरसंवाददाता, चानननक्सलियों द्वारा घोषित बंद के दौरान शुक्रवार की रात 50 से अधिक नक्सलियों ने भलुई हॉल्ट के रेलकर्मियों को बंधक बना लिया था. जान मारने की धमकी देकर रेल परिचालन बंद करा दिया था. घटना को लेकर रविवार को भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. प्राथमिकी के संबंध में रेल थाना झाझा एवं चानन थानों की पुलिस के पदाधिकारियों द्वारा एक-दूसरे के अधिकार क्षेत्र की बात कह प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया जा रहा है. इस संबंध में रेल थाना झाझा के प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि भलुई हॉल्ट स्थानीय थाना क्षेत्र में पड़ता है. सिर्फ आउटर सिगनल तक ही उनके क्षेत्राधिकार में आता है. वहीं, चानन थाने के सहायक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि भलुई हॉल्ट की घटना उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. इसकी सूचना वे अपने वरीय अधिकारियों को भी दे चुके हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात 50 से ज्यादा नक्सलियों ने किऊल-झाझा रेल मार्ग के भलुई ब्लॉक हॉल्ट पर धावा बोल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें