चोरों ने पांच लाख के गहने व 15 हजार कैश के अलावा दो मोबाइल व एक कैमरा भी उड़ाये. यही नहीं रंजन कुमार रात आठ बजे और 1.30 बजे मकान देखने पहुंचे थे. उस समय तक मकान का ताला नहीं टूटा था, लेकिन सुबह पांच जब उनकी पत्नी मकान पर पहुंची, तो चोर हाथ साफ कर चुके थे. सूचना पर पहुंची शास्त्री नगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने ने घटनास्थल का जायजा लिया.
Advertisement
साली की शादी में गये मैनेजर साहब, चोरों ने लगायी चपत
पटना: शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांधी मूर्ति रोड नंबर-2 में मौजूद बियर कंपनी के सेल्स मैनेजर रंजन कुमार सिन्हा के मकान से चोरों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. शुक्रवार की देर रात घटना को उस समय अंजाम दिया गया गया, जब रंजन अपने पूरे परिवार के […]
पटना: शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांधी मूर्ति रोड नंबर-2 में मौजूद बियर कंपनी के सेल्स मैनेजर रंजन कुमार सिन्हा के मकान से चोरों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. शुक्रवार की देर रात घटना को उस समय अंजाम दिया गया गया, जब रंजन अपने पूरे परिवार के साथ साली की शादी में शामिल होने गये थे.
डॉग स्क्वायड ने सूंघी चप्पल, बगल के फ्लैट में पहुंचा : मकान में चोरी के बाद डॉग स्क्वायड भी वहां पहुंचा था. मकान से एक चप्पल बरामद हुआ है, जो चोरों का बताया जा रहा है. इस दौरान डॉग ने चप्पल को सूंघा और फिर बगल में मौजूद फ्लैट में पहुंचा. डॉग किचन तक घुस गया, फिर वहां से वह वापस आ गया. उस समय वहां चिकेन पकाया जा रहा था. जांच के दौरान एसएसपी व सिटी एसपी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement