24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में देनी थी रिपोर्ट, माह भर में भी नहीं हो सकी सार्वजनिक

– इंटर काउंसिल में लगी आग का मामलासंवाददाता, पटनाइंटर काउंसिल के स्ट्रांग रूम में लगी आग का शनिवार को 16वां दिन हो गया, लेकिन अब तक इसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. समिति की मानें तो रिपोर्ट तैयार है. रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य नहीं निकल सका है, जिससे आग लगने का कोई […]

– इंटर काउंसिल में लगी आग का मामलासंवाददाता, पटनाइंटर काउंसिल के स्ट्रांग रूम में लगी आग का शनिवार को 16वां दिन हो गया, लेकिन अब तक इसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. समिति की मानें तो रिपोर्ट तैयार है. रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य नहीं निकल सका है, जिससे आग लगने का कोई पुख्ता कारण पता चले. संभवत: समिति एक बार फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर निश्चिंत हो जाना चाहती हैं. इस तरह के मामले कई बार इंटर काउंसिल बिल्डिंग में हुए हैं. मालूम हो कि इंटर काउंसिल के स्ट्रांग रूम में 16 जनवरी को आग लगी थी और इसके दूसरे ही दिन बोर्ड की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. जांच रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर आने का आश्वासन दिया गया था. उसकी लपटें इतनी भयानक थीं कि पांच जिलों के परीक्षा संबंधी दस्तावेज राख हो गये.2012 व 2013 में भी लगी थी आग सूत्रों के अनुसार 2012 और 2013 में भी इंटर काउंसिल में आग लगी थी. 2012 में जहां लिफ्ट के पास, वहीं 2013 में पांचवें तल्ले के बरामदे पर आग लगी थी. इन घटनाओं के लिए भी बोर्ड ने कमेटी बनायी थी. तत्कालीन अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के कार्यकाल में बनायी गयी कमेटियों ने भी कोई पुख्ता कारण नहीं बता सका था. कोटरिपोर्ट हमारे पास जांच कमेटी ने दे दी है. रिपोर्ट में कोई ऐसी बात निकल कर सामने नहीं आयी है, जिससे घटना का सही कारण पता लग सके. ऐसे में हम फिलहाल कुछ भी कहने में असमर्थ हैं. उसे फिर से देखना होगा. श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें