पटना: बिहार में भाजपा के विधायक प्रेम रंजन पटेल ने आज राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करने वाले पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का खुले तौर पर समर्थन किया.
पटेल ने राज्य विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, शत्रुघ्न सिन्हा के बयान में कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तारीफ में की गई सिन्हा की टिप्पणी को समग्रता से देखा जाना चाहिए.
पटेल ने कहा कि सिन्हा के पूरे बयान को देखने से पता चलता है कि इसमें उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए पटेल को अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न का प्रबल समर्थक माना जाता है.
इस बीच भाजपा नेतृत्व ने पटेल की टिप्पणी को नजरअंदाज करने की मांग की है.