बीएमडी जांच शिविरखगौल़ शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल अस्पताल परिसर में बोन मांस डेंसिटी (बीएमडी) नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 103 रेलकर्मियों और उनके परिजनों की जांच की गयी़ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीएन पांडा ने बताया कि समय-समय पर इस तरह केजांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए़ डॉ प्रभाष रंजन ने बताया कि शिविर में 20 वर्षवाले रेलकर्मियों और उनके परिजनों की बीएमडी जांच की गयी़ मौके पर लाल नारायण शर्मा भी मौजूद थे़बापू के शहादत दिवस पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन खगौल़ महात्मा गांधी के 67 वें शहादत दिवस पर सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार द्वारा श्रद्धांजलि सभा मोती चौक हुई़ गांधीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी़ मौके पर रंगकर्मी राकेश कुमार गुप्ता ने गांधीजी का वेश धारण कर नगर में भ्रमण कर शांति व भाईचारे का संदेश दिया़ मौके संस्था के महासचिव नवाब आलम, रंगकर्मी उदय कुमार, मो सज्जाद , जय प्रकाश मिश्र, शोएब कुरैशी, रामनाथ, डॉ आइ रहमान , हीरा लाला, शशि वर्मा, एसएन यादव, राजेंद्र राम, रंजीत सिन्हा , जेएन पांडेय , मो सरवर आदि मौजूद थे. साथ ही नुक्कड़ नाटक शहीद भगत सिंह फांसी काल की प्रस्तुति नवाब आलम के निर्देशन में की गयी. इसमें शोएब कुरैशी ने एकल अभिनय किया. वहीं, दानापुर तकियापर स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया गया. मौके पर जैनेंद्र कुमार जीवन, विजय कुमार भोटी, उदय सिंह, विजय जायसवाल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दानापुर की खबरें/ पेज 7
बीएमडी जांच शिविरखगौल़ शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल अस्पताल परिसर में बोन मांस डेंसिटी (बीएमडी) नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 103 रेलकर्मियों और उनके परिजनों की जांच की गयी़ अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीएन पांडा ने बताया कि समय-समय पर इस तरह केजांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement