28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटे की गुत्थी सुलझाने महिला आयोग पहंुची बेगूसराय

संवाददाता, पटना लंबे समय से चल रहे मां-बेटे की आपसी रंजिश में उचित न्याय मिल सके, इसके लिए बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी आवेदिका के घर बेगूसराय पहुंची. विवाद की वजह समझ उसका निबटारा किया गया. तीन माह पहले मां ने दर्ज करायी थी शिकायतबीते तीन माह पहले बेगूसराय निवासी नूतन सिन्हा […]

संवाददाता, पटना लंबे समय से चल रहे मां-बेटे की आपसी रंजिश में उचित न्याय मिल सके, इसके लिए बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी आवेदिका के घर बेगूसराय पहुंची. विवाद की वजह समझ उसका निबटारा किया गया. तीन माह पहले मां ने दर्ज करायी थी शिकायतबीते तीन माह पहले बेगूसराय निवासी नूतन सिन्हा ने बड़े बेटे द्वारा मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें कई बार मामले की सुनवाई की गयी, लेकिन आरोपों की सही-सही पुष्टि नहीं होने पर आयोग की सदस्य ने इसकी जांच करने का निर्णय लिया. आयोग की सदस्य रीना ने बताया कि बेगूसराय थाना के मुंगेरी गंज निवासी 62 वर्षीया नूतन के मुताबिक उनका बड़ा बेटा अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता है. वह सारा जमीन जायदाद अपने नाम करवाना चाहता है. जब मामले की सुनवाई की गयी, तो बेटे ने बताया कि उसने अंतरजातीय विवाह किया है. इस कारण उसकी मां अब उसे घर से बाहर निकाल देना चाहती है. जब स्थानीय एसपी के सहयोग से उसके निवास स्थान पहुंची, तो पूरी बात सामने आयी. गलतफहमी की शिकार थी मांमां पूरी तरह से गलतफहमी की शिकार पायी गयी. मौके पर पूछताछ में महिला ने बताया कि गांव वालों की ओर से गलतफहमी होने से उसने बेटे पर झूठा आरोप लगाया. बहू दूसरे जात की है, इसलिए उसे डर है कि बेटा कहीं पूरी जायदाद अपने नाम न कर लें. इसी कारण उसने बेटे के ऊपर शिकायत दर्ज करायी है. ऐसे में दोनों की काउंसेलिंग करने की जरूरत है. दोनों को कानूनी रूप से समझाना होगा. इसके लिए उन्हें आयोग बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें