* पत्नी का इलाज करा घर लौट रहे थे अजीत कुमार, अपराधियों ने छीन लिये 13 हजार रुपये व जेवर
पटना सिटी : जो कुछ पास में है उसे सहज तरीके से दे दो अन्यथा गोली मार देंगे. इस धमकी के साथ चार अपराधियों ने दंपती से 13 हजार रुपये , मोबाइल फोन व आभूषण लूट कर एक ही बाइक पर सवार हो फरार हो गये.
घटना बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर हुई. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मरची निवासी अजीत कुमार शहीद भगत सिंह चौक स्थित निजी उपचार केंद्र से पत्नी का इलाज करा घर लौट रहे थे. एनएच पर केशव विद्या मंदिर के पास बीच सड़क पर बांस -बल्ला गिरा होने की वजह से दंपती ने बाइक रोक दी. सड़क पर बगैर नंबर की बाइक लगा चार युवक खड़े थे.
दंपती को देखते ही युवकों ने उन्हें घेर लिया और हथियार दिखा कर जान से मारने की धमकी. इसके बाद अपराधियों ने 13 हजार नगद, मोबाइल फोन, घड़ी , अंगूठी, टॉप्स व पायल समेत अन्य आभूषण लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश समीप में खड़े बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
बाइपास पुलिस ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार लूटे गये मोबाइल फोन के आधार पर गिरोह की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.