31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा लाख की आबादी का शहर से संपर्क भंग

दानापुर: बाढ़ के कारण दियारे की कई पंचायतों के लोग पलायन करने लगें है. वहीं दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे खेतों में लगे फसल भी डूब गये. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को विवश है. मंगलवार को कासीमचक पंचायत के बड़ा व छोटा कासीमचक व बिंद टोली के दर्जनों परिवारों […]

दानापुर: बाढ़ के कारण दियारे की कई पंचायतों के लोग पलायन करने लगें है. वहीं दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे खेतों में लगे फसल भी डूब गये. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को विवश है. मंगलवार को कासीमचक पंचायत के बड़ा व छोटा कासीमचक व बिंद टोली के दर्जनों परिवारों ने पलायन कर पीपा पुल घाट पहुंचे. जहां पीड़ितों ने बताया कि घरों में डेढ़ से दो फीट पानी घुस गया है़ साथ ही पुरानी पानापुर महादलित टोला के लोग भी घर खाली कर पलायन कर रहे हैं.

बाढ़ का पानी दियारे के पुरानी पानापुर, कासीमचक, बडा व छोटा, बिंद टोली, केदलपुरा, बिशुनपुर,जफारपुर, हरशामचक , हेतनपुर, माधोपुर , गंगहरा , मानस, नवदियारी, चिड़ियाटांड़, दुधिया, बंगलापर आदि कई गांवों में घुस गया है. पानापुर मार्ग पर डेढ़ से दो फीट ऊपर पानी बह रहा है़ वहीं दियारे के सात पंचायतों के करीब सवा लाख आबादी का शहर से संपर्क भंग हो गया है और लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे है. वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा दियारे के छह पंचायतों में सरकारी स्तर पर पांच-पांच नावों का परिचालन किया जा रहा है.

वहीं बाढ़ नियंत्रण कक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 167.80 फीट नापी गयी.जबकि खतरे के निशान 168 फीट है. केंद्र के सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ को देखते हुए दियारे के लोगों को सतर्क कर दिया गया है और उन्हें ऊंचे स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है.

गंगा, सोन उफान पर
मनेर प्रतिनिधि के अनुसार गंगा और सोन नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि उफान से मनेर दियारे के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है. वहीं दियारे के सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया, जिससे करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क सड़कों से टूट गया है. दियारे के लोग किसी भी कार्य के लिए बाढ़ के पानी में घुस शहरी क्षेत्र में पैदल आनेजाने को मजबूर है. महावीर टोला, छिहत्तर, दुधैला, इस्लामगंज, मुंजी टोला, हल्दी छपरा, रत्नटोला, बदल टोला, रामनगर, पुराना टोला, छज्वा टोला, नया टोला आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं भयावह स्थिति के बावजूद प्रशासन अभी झांकने तक नहीं गया है.अगर नदी में इसी तरह का उफान रहा, तो दियारे का संपर्क मनेर शहरी से टूट जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें